बदायूं : दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने दिखाई क्षमता, आज होगा प्रतियोगिता का समापन
पुलिस परेड ग्राउंड में चल रही बेसिक शिक्षा विभाग की तीन दिवसीय प्रतियोगिताएं
बदायूं, अमृत विचार। नन्हें कदमों की तेजी, एक दूसरे से बेहतर करने का प्रयास या फिर सबसे दूर गोला व चक्का फेंकने की क्षमता का प्रदर्शन। जिस पर तालियों की गड़गड़ाहट। यह नजारा था पुलिस परेड ग्राउंड में चल रहे बेसिक शिक्षा विभाग की 41वीं जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन का। परिषदीय विद्यालयों नन्हें बच्चों ने क्षमता का प्रदर्शन करके सभी को हैरत में डाल दिया। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा ने छात्र-छात्राओं को नियमित अभ्यास करने को प्रेरित किया। आज प्रतियोगिता का समापन होगा।
बालक वर्ग की पचास मीटर दौड़ की प्रतियोगिता में वजीरगंज के अजय पहले, फैजान दूसरे, कादरचौक के अरशद तीसरे और सौ मीटर दौड़ में भी वजीरगंज के अजय को पहला, इस्लामनगर के शिवराज दूसरे व कादरचौक के अरशद तीसरे स्थान पर रहे। दो सौ मीटर दौड़ में दहगवां के अनुज विजेता बने।
वजीरगंज के मोहम्मद फैजान दूसरे, उसावां के शाहरुख तीसरे और 400 मीटर में कादरचौक के हिमांशु पहले, जगत के अनिकेत दूसरे, इस्लामनगर के शिवा तीसरे स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में विकास क्षेत्र जगत विजेता और दातागंज उपविजेता बना। प्राथमिक स्तर की बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में दहगवां की स्वाती पहले, अंबियापुर की अंशु दूसरे व कादरचौक की ममता तीसरे और 100 मीटर में दहगवां की मधु पहले, सहसवान की खुशबू दूसरे, कादरचौक की ममतता तीसरे और 200 मीटर में उझानी की रचना पहले, कादरचौक की जशोदा दूसरे, कादरचौक की दामिनी तीसरे स्थान पर रहीं। 400 मीटर में दहगवां की रीना को पहला, सालारपुर की अंशिका को दूसरा, कादरचौक की जशोदा को तीसरा स्थान मिला। उच्च प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग की सौ मीटर दौड़ में उसावां के अंकित पहले, दहगवां के सुधीर दूसरे, म्याऊं के कौशल तीसरे, 200 मीटर में उसावां के अंकित पहले, म्याऊं के सगेंद्र दूसरे, वजीरगंज के बाबी तीसरे, 400 मीटर में उसावां के अंकित पहले, वजीरगंज के उदित दूसरे, म्याऊं के राधेश्याम के अलावा 600 मीटर में उझानी के आकाश पहले, वजीरगंज के उदित दूसरे, कादरचौक के विकास तीसरे स्थान पर रहे। म्याऊं के कौशल ने सबसे दूर चक्का फेंककर जीत हासिल की। वजीरगंज के तालिब दूसरे, दहगवां के सुधीर तीसरे स्थान पर रहे। उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में 200 मीटर दौड़ में अर्चना पहले, आरती दूसरे, रूबी तीसरे, 400 मीटर में दीक्षा पहले, ज्योति दूसरे, काजल तीसरे, 600 मीटर में दीक्षा पहले, लक्ष्मी दूसरे, वर्षा तीसरे स्थान पर रहीं।
वजीरगंज की गीता ने सबसे दूर गोला फेंका। अर्शूल दूसरे, महक तीसरे स्थान पर रही। चक्का फेंक में गीता पहले, रेनू दूसरे, गीता दूसरे स्थान पर रहीं। खो खो प्रतियोगिता में उझानी की सीमा एंड पार्टी विजेता बनी। अंबियापुर की रुबी एंड पार्टी उपविजेता रही। कबड्डी में कादरचौक को पहला, सालारपुर की टीम को दूसरा स्थान मिला। शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रम करके बच्चों ने तालियां बटोरीं।
प्रतियोगिता के दौरान यह रहे उपस्थित
प्रतियोगिता के दौरान बीईओ प्रशांत राठोर, भूपेंद्र सिंह, गौतम प्रकाश और शिक्षक संघ के उदयवीर सिंह यादव, सुशील चौधरी, अरविंद दीक्षित, दुष्यंत रघुवंशी, प्रदीप गुप्ता, किरण सिसोदिया, रामदास यादव, ज्योति सक्सेना, सुदेश मिश्रा, संतोष उपाध्याय, विजय मिश्रा, संजय यादव के अलावा कमलेश, प्रभात कुमार, रामवीर सिंह, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, वीना राठौर, प्रीति राठौर, सुरेश पाल सिंह, आयुष भारद्वाज, कामेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे। संचालक डॉ. जुगल किशोर, अनुराग यादव व कामिनी राठौर ने किया।
रात में पल-पल की जानकारी करते रहे बीएसए
दूर-दराज के विकास क्षेत्रों के खिलाड़ियों को रोकने के लिए जीजीआईसी और जिला स्काउट भवन में व्यवस्था की गई थी। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह देर रात दोनों जगहों पर पहुंचे। जहां पता चला कि खिलाड़ियों को कुछ दिक्कत आ रही है। जीजीआइसी के बाथरूम में रोशनी और पानी की दिक्कत थी। साथ ही लिहाफ कम होने की बात कही गई। बीएसए ने रात में ही व्यवस्था दुरुस्त कराई। वह रात में पल-पल की जानकारी करते रहे। वहीं स्काउट भवन के दोनों गेट पर रात में ताला डाला गया था। खिलाड़ी आराम से सोए और सुबह मैदान में हिस्सा लिया।