संभल : स्टेशन के बाहर लावरिस सूटकेस मिलने से हडकंप, सूचना पर दौड़ी पुलिस

संभल : स्टेशन के बाहर लावरिस सूटकेस मिलने से हडकंप, सूचना पर दौड़ी पुलिस

चन्दौसी, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन के बाहर मुखर्जी चौक पर शुक्रवार की दोपहर एक बजे लावारिस सूटकेस मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर जीआरपी, आरपीएफ व कोतवाली पुलिस पहुंची। डेढ़ घंटे बाद एक महिला आई और सूटकेस को अपना बताया। महिला अपनी पुत्री के साथ ग्वालियर से इंदौर-बरेली महाकाल एक्सप्रेस से चन्दौसी आई थी और जल्दबाजी में सूटकेस छोड़ गई थी।

इंदौर से बरेली जाने वाली महाकाल एक्सप्रेस 12.45 बजे प्लेटफार्म नंबर एक पहुंची। जिसमें एक महिला व किशोरी प्लेटफार्म से बाहर आए और अपना सामान मुखर्जी चौक के पास रख दिया। महिला अपना अन्य सामान ले गई व सूटकेस छोड़ गई। कुछ लोगों ने लावारिस सूटकेस देखा, तो सनसनी फैल गई। तत्काल आरपीएफ व जीआरपी को सूचना दी। कुछ ही देर में दोनों मौके पर पहुंची और इधर-उधर सूटकेस रखने वाले की तलाश करनी शुरू कर दी।

348

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रेनू सिंह भी पुलिसकर्मियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंच गईं। काफी देर तक कोई नहीं आया तो पुलिस ने सूटकेस के चारों ओर से ईंटों से कवर करा दिया। आने-जाने वाले यात्रियों को सूटकेस के पास से गुजरने नहीं दिया। कोतवाली पुलिस व आरपीएफ ने कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। फुटेज में एक महिला मुखर्जी चौक के पास सूटकेस रखती नजर आई। शाम 3.45 बजे महिला रुबी शर्मा अपनी पुत्री काव्या शर्मा के साथ मौके पर पहुंची और सूटकेस को अपना बताया। महिला ने बताया कि वह ग्वालियर से चन्दौसी एक रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने आई थी। जल्दबाजी में अपना सूटकेस छोड़ गई। जिसमें केवल कपड़े हैं।