रामपुर : कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने अदा की जुमे की नमाज, मुख्य चौराहों पर भी तैनात रही पुलिस

मस्जिदों के आसपास सुबह से ही डेरा डाले रही पुलिस

रामपुर : कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने अदा की जुमे की नमाज, मुख्य चौराहों पर भी तैनात रही पुलिस

रामपुर, अमृत विचार। संभल बवाल के बाद प्रशासन सक्रिय है। जुमे की नमाज को लेकर सुबह से ही मस्जिदों के आसपास पुलिस तैनात रही। इसके अलावा अधिकारी भी गश्त करते रहे। जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने पहले ही थानावार मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए थे। जुमे की नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई।

संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को लोगों ने पुलिस पर पथराव करते हुए वाहनों में आग लगा दी थी। इसके बाद वहां बवाल हो गया था। इसके बाद आसपास के जिलों में भी अलर्ट जारी कर दिया था। बवाल के बाद जुमे की नमाज को लेकर अधिकारी सक्रिय हो गए थे। सुबह से ही जिलों की मस्जिदों के आसपास पुलिस तैनात कर दी गई थी। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने भी क्षेत्र में पैदल गश्त की। सभी सीओ अपने क्षेत्र में गश्त करते रहे। सुबह से ही आंबेडकर पार्क, गांधी समाधि, नवाब गेट, शाहबाद गेट, पान दरीबा, मुख्य चौराहों और बाजारों में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। इसके अलावा धर्म गुरुओं की बैठक करके शांति की अपील भी की गई थी।

ड्रोन कैमरे से की गई निगरानी
जुमे की नमाज की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों ने ड्रोन कैमरे का सहारा लिया। दोपहर के समय कुछ देर के लिए मस्जिदों के आसपास की गतिविधि की जानकारी लेने के लिए ड्रोन को उड़ाया गया। ताकि पता चल सके कि मस्जिद में लोग नमाज के दौरान भीड़-भाड़ तो एकत्र नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा छतों और घरों का नजारा भी देखा गया।