लखनऊ डीएम ने जताई नाराजगी, कहा- औसत से कम सिजेरियन प्रसव पर डॉक्टरों का रुकेगा वेतन
लखनऊ, अमृत विचार। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कमियां मिलने पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने नाराजगी जताई। संस्थागत प्रसव की समीक्षा में वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष औसत से कम सिजेरियन प्रसव करने वाले चिकित्सकों के वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही अति गंभीर और मध्यम गंभीर कुपोषित बच्चों की ई कवच पोर्टल पर फीडिंग करने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन के साथ मातृ स्वास्थ्य की समीक्षा की। सभी गर्भवती की चार प्रसव पूर्व जांच, एचआईवी और सिफलिस की जांच करने के निर्देश दिए। कहा सभी अति गंभीर और मध्यम गंभीर कुपोषित बच्चों का ई कवच पोर्टल पर फीडिंग करें। नियमित टीकाकरण की गहन समीक्षा करते हुए कहा जो भी अनियमितताएं हैं उन्हें दूर करके 100 फीसद बच्चों का टीकाकरण करें। इसके अलावा संस्थागत प्रसव की समीक्षा में उन चिकित्सकों के वेतन रोकने के निर्देश दिए जिन्होंने वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष औसत से कम सिजेरियन प्रसव किए हैं।
किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट प्रोफेसर विनय गुप्ता ने सरोजिनी नगर ब्लॉक और जोन-3 के कुल 371 प्राथमिक विद्यालयों में मौखिक स्वास्थ्य को लेकर चलाए जा रही परियोजना अनंत मुस्कान से अवगत कराया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएन यादव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव आदि रहे।
यह भी पढ़ें: अयोध्या: कुलसचिव अंजनी कुमार मिश्र हटाए गए, जानिये किसको मिली जिम्मेदारी