प्रयागराज: जुमे की नमाज पर हाई अलर्ट , शहरों में लगाई गई फोर्स
चौराहों पर दो से अधिक लोगों के खड़े होने पर शुरु पाबंदी
प्रयागराज, अमृत विचार। यूपी के संभल जिले में हुई हिंसा के बाद संगमनगरी में भी सख्ती बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर शहर में हाई अलर्ट रहा। संभल में हुए हिंसा खाक जुमे नमाज के दौरान विरोध प्रदर्शन, नारेबाजी को लेकर पुलिस और प्रशासन की टीमें सक्रीय रही। शहर के चौक जामा मस्जिद सहित अन्य बड़ी मस्जिदों के बाहर और आसपास भारी संख्या में फोर्स तैनात रही। इतना ही नहीं एलआईयू की टीमें और ख़ुफ़िया एजेंसी भी लगातार सर्च करती रहीं।
संभल में भड़की हिंसा के बाद प्रयागराज जिला भी जुमे की नमाज पर छावनी में तब्दील रहा। शहर के चौक, नखासकोहना, नूरुल्ला रोड, रोशनबाग, मंसूर अली पार्क, अटाला, रसूलपुर, अकबरपुर, शाहगंज, सेंवई मंडी, रानीमंडी, दरियाबाद, हसन मंजिल, करेली सहित कई इलाकों में पुलिस की कड़ी सुरक्षा रही। बता दें कि प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद ही अटाला में हिंसा और बवाल हुआ था। जिसके बाद पूरा प्रयागराज उस हिंसा की आग में सुलग गया था। कई दिनों तक बवाल चला और कई लोग जेल भी भेजे गये थे।
ये भी पढ़ें-