Sambhal Violence : अकीदत के साथ सम्पन्न हुई जुमे की नमाज, ड्रोन से निगरानी करती रही पुलिस 

Sambhal Violence :  अकीदत के साथ सम्पन्न हुई जुमे की नमाज, ड्रोन से निगरानी करती रही पुलिस 

अमृत विचार, लखनऊ : राजधानी में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिखा। पुराने लखनऊ के संवदेनशील क्षेत्र चौक, नक्खास, अमीनाबाद, मौलवीगंज, कैसरबाग, चौपटिया, सआदतगंज, वजीरगंज, ठाकुरगंज समेत कई इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग करती रही। इसके साथ ही पुराने लखनऊ में मजिस्दों और धार्मिकस्थलों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिसकर्मी ड्रोन की मदद से निगरानी करते रहे। हालांकि, अकीदत के साथ जुमे की नमाज सम्पन्न हुई। जिसके बाद पुलिस ने राहत भरी सांस ली।

दरअसल, संभल हिंसा के बाद अमजेर से जुड़ी याचिका को लेकर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त काननू एवं व्यवस्था ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतने और संदिग्धों पर निगरानी रखने का खास निर्देश दिया है। राजधानी में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन के आलाधिकारी मस्जिद प्रबंधकों और धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर रहे हैं। उनके माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि वो नमाज के दौरान अफवाहों पर ध्यान न दें और शहर की शांति व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस सहयोग करें। बताते चलें कि, संभल हिंसा के बाद पूरे प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारी मात्रा में पुराने शहर में पुलिस बल जगह-जगह तैनात है। इसके साथ ही आलाधिकारी पुलिसकर्मियों के साथ संवेदनशील इलाकों में भ्रमण कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- Lucknow News : हाथों में मेहंदी रचाए दुल्हन करती रही इंतजार, शादी के दो घंटे पहले दूल्हा फरार