अयोध्या: कुलसचिव अंजनी कुमार मिश्र हटाए गए, जानिये किसको मिली जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अयोध्या, अमृत विचार । डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलसचिव अंजनी कुमार मिश्र को अचानक हटा दिया गया है। उनके स्थान पर परीक्षा नियंत्रक उमानाथ को कुलसचिव की जिम्मेदारी दी गई है। परीक्षा नियंत्रक ने शुक्रवार देर शाम कुलसचिव का पदभार भी ग्रहण कर लिया है। 

विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी की ओर से जारी आदेश के तहत अंजनी कुमार मिश्र को तत्काल प्रभाव से महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में कुलसचिव पद पर तैनात किया गया है। विशेष सचिव की ओर से निर्देशित किया गया है कि वह तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करें। कुलसचिव को अचानक हटाए जाने को लेकर खासी चर्चा है। अभी एक साल पहले ही उन्होंने कुलसचिव पद पर यहां जिम्मेदारी संभाली थी।

यह भी पढ़ें: पूजा अर्चना के साथ महादेवा महोत्सव का हुआ आगाज, जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

संबंधित समाचार