बहराइच: रोडवेज चालक के पद से हटाया, वेतन भी नहीं दिया...शुरू किया आमरण अनशन  

बहराइच: रोडवेज चालक के पद से हटाया, वेतन भी नहीं दिया...शुरू किया आमरण अनशन  

बहराइच, अमृत विचार। फखरपुर निवासी एक व्यक्ति ने कलेक्ट्रेट में आमरण अनशन शुरू कर दिया है उसका कहना है कि रोडवेज विभाग की ओर से उसे हटा दिया गया है वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में उसका परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है।

फखरपुर थाना क्षेत्र के सागवान सिद्दा गांव निवासी मस्तराम वर्मा पुत्र फूल चंद्र वर्मा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आमरण अनशन पर बैठ गए। उनका कहना है कि वह परिवहन विभाग के पूर्व चालक हैं। मस्तराम ने बताया कि परिवहन विभाग ने ड्राइवर के पद से हटा दिया है। लेकिन उसका वेतन नहीं दिया जा रहा है। उसका कहना है कि सारा वेतन बकाया है, लेकिन विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

इसके लिए एआरएम समेत अन्य अधिकारियों को पत्र लिखा गया, लेकिन सुनवाई न होने पर अंत में वह आमरण अनशन पर बैठ गया है। वेतन न मिलने से परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। मस्तराम का कहना है कि जब तक उसका वेतन नहीं दिया जाएगा, तब तक वह आमरण अनशन करता रहेगा।

ये भी पढ़ें- बहराइच: ड्रोन की निगरानी में हुई जुमे की नमाज, नेपाल बॉर्डर से लेकर लखनऊ मार्ग तक पुलिस की रही नजर