Lucknow News : हाथों में मेहंदी रचाए दुल्हन करती रही इंतजार, शादी के दो घंटे पहले दूल्हा फरार
दूल्हे के पिता की बात सुनकर दुल्हन हो गई बेहोश, परिजन बोले :- मिट्टी में मिल गई घर की इज्जत
अमृत विचार, लखनऊ : राजधानी में शादी वाले दिन शेरवानी खरीदने निकला दूल्हा अचानक से लापता हो गया। उधर हाथों में मेंहदी रचाए दुल्हन अपने सजना की बारात का इंतजार कर रही थी। जब दूल्हे का कोई सुराग नहीं लग सका तो पिता ने फौरन लड़की के घर पर कॉल कर बारात लाने से इंकार कर दिया। पिता ने बताया कि बेटा टेलर की दुकान पर शेरवानी लेने गया था, इसके बाद वह दोबारा नहीं लौटा। इतना सुनते ही दुल्हन की सारी खुशियां चकनाचूर हो गई और वह बेहोश हो गई। हालांकि, दूल्हे के पिता ने वजीरगंज कोतवाली में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई है, तो वहीं दुल्हन के घर वालों ने इसे साजिश बताते हुए चिनहट थाने में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। फिलहाल, पुलिस दूल्हे की तलाश में जुटी है।
दरअसल, वजीरगंज कोतवाली क्षेत्र निवासी रामगोपाल शर्मा के बेटे अक्षय की शादी सेवानिवृत्त कर्मचारी चुन्नीलाल की बेटी से एक साल पूर्व तय हुई थी। गुरुवार को अक्षय की बारात चिनहट जानी थी। पिता रामगोपाल शर्मा ने बताया कि सुबह दस बजे बेटा अक्षय एक टेलर की दुकान पर शेरवानी लेने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद वह दोबारा घर नहीं लौटा। दोपहर तक अक्षय घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर सम्पर्क किया लेकिन उसका नंबर बंद जाने लगा। परिजनों ने बताया कि काफी खोजबीन करने के बाद भी अक्षय का कहीं सुराग नहीं मिल सका। उधर, दुल्हन के पिता बारात का स्वागत करने की तैयारियों में जुटे थे। हलवाई आधे से ज्यादा खाना बना चुके थे। नाते-रिश्तेदारों का हुजूम भी बारात का स्वागत और दूल्हे का दीदार करने के लिए उत्सुक था। इन सबके बीच दुल्हन भी हाथों में मेंहदी रचा अपने सजना के बारात का इंजतार कर रही थी।
तभी अक्षय के पिता रामगोपाल शर्मा ने सेवानिवृत्त कर्मचारी चुन्नीलाल को कॉल कर बारात लाने से इंकार कर दिया। यह सुनते ही पूरा परिवार सदमें में आ गया। इस पर दुल्हन के पिता चुन्नीलाल ने बारात न लाने की वजह पूछी तो बताया गया कि दूल्हा सुबह से ही लापता है। उनका नंबर भी बंद जा रहा है। कहीं भी दूल्हे का सुराग नहीं मिल पा रहा है। अपने होने वाले ससुर की बात सुनते ही दूल्हन गश आकर गिर पड़ी। दूल्हन के पिता का कहना है कि उनके घर की इज्जत मिट्टी में मिल गई है। दूल्हन की मां सरिता का कहना है कि शादी की पूरी तैयारी मुकम्मल हो चुकी थी। बारात नहीं आई। पूरे मोहल्ले, नाते-रिश्तेदार में हमारी बेइज्जती हुई है। मेरी बेटी के साथ अन्याय हुआ है। अब हमें न्याय चाहिए। लड़की पक्ष का आरोप है कि दूल्हा गायब नहीं फरार हो गया है। फिलहाल दोनों परिवार सदमे में हैं। हालांकि, वजीरगंज पुलिस अक्षय के मोबाइल की सीडीआर खंगाल रही है। ताकि उसकी लोकेशन मिल सके। इन सब के बीच दुल्हन अपने मां-बाप से बार-बार यही पूछ रही है कि आखिर अक्षय की बारात उसके दरवाजे पर क्यों नहीं आई....
यह भी पढ़ें- Love Sex and Dhokha : प्रेमिका को खिलाया मांस, गर्भपात के बाद छोड़ा... जानें क्या है पूरी कहानी