खेत में चने का साग तोड़ने गईं चार नाबालिग लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, पांच टीमें गठित

 खेत में चने का साग तोड़ने गईं चार नाबालिग लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, पांच टीमें गठित
डेमो

कौशांबी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खेत में चने का साग तोड़ने गईं चार नाबालिग लड़कियां बृहस्पतिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। पुलिस ने बताया कि परिजनों की सूचना पर मामला दर्ज कर पांच टीम गठित कर लड़कियों की तलाश की जा रही है। क्षेत्राधिकारी कौशांबी अभिषेक सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की दोपहर एक गांव की निवासी और पड़ोस में रहने वाली चार लड़कियां गांव के बाहर खेत में चने का साग तोड़ने गई थीं जिनकी उम्र 15 से 16 साल के बीच है। 

उन्होंने कहा कि देर शाम तक चारों घर वापस नहीं लौटीं तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की और कहीं पता न चलने पर पुलिस को इसकी सूचना दी। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस संबंध में देर रात पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया। उन्होंने कहा कि लापता लड़कियों की तलाश के लिए पांच टीम गठित की गई हैं और उनका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें- Kaushambi accident: नदी में गिरी तेज रफ्तार कार, दो बारातियों की मौत, तीन अन्य घायल