लखनऊ: 14,580 से 7020 रुपये हुआ वार्षिक गृहकर, महापौर की अध्यक्षता में हुआ समाधान...
लखनऊ, अमृत विचार। नगर निगम में आयोजित जीआईएस समाधान दिवस में बढ़े गृहकर की आपत्तियां मौके पर निस्तारित की गईं। एक भवन स्वामी का जीआईएस सर्वे की गड़बड़ी से 14,580 रुपये हुआ गृहकर 7,020 में निस्तारित हुआ।
शुक्रवार को त्रिलोकीनाथ हॉल में समाधान दिवस की अध्यक्षता महापौर सुषमा खर्कवाल ने नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के साथ की। इस दौरान सभी आठ जोन से कुल 48 आवासीय व व्यवासायिक बढ़े गृहकर की आपत्तियां भवन स्वामी लेकर पहुंचे। महापौर ने एक-एक करके सभी आपत्तियां सुनीं और संबंधित जोन के अधिकारियों व जीआईएस टीम से भवन की फोटो व साक्ष्य का परीक्षण करके निस्तारित कराईं।
इनमें अलीगंज सेक्टर-एम, वार्ड लाला लाजपत राय निवासी तनु पांडेय का जीआईएस सर्वे से आवासीय वार्षिक गृहकर 14,580 आया था, जो संशोधित करके 7,020 रुपये किया गया। इसी तरह एच, निशातगंज लेन काल्विन कालेज के पास रहने वाले राम कुमार खन्ना का गलत मूल्यांकन से 14,480 वार्षिक गृहकर 11,520 रुपये किया गया। एल्डिको-1, शारदा नगर प्रथम वार्ड निवासी जानकी बल्लभ दुर्गापाल का 28,350 से 21,600 रुपये गृहकर किया गया।