Kanpur Dehat: जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों के बाहर तैनात रहा फोर्स, सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट पर कार्रवाई की चेतावनी
कानपुर देहात, राजपुर, अमृत विचार। संभल में मस्जिद सर्वे को लेकर हिंसा के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहा। नमाज़ के दौरान पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान पुलिस ने लोगों से अफवाहों से दूर रहकर शांति बनाने रखने की अपील की। बाद में पुलिस ने कस्बे में गश्त किया।
शुक्रवार को राजपुर, जल्लापुर-सिकंदरा, अफसरिया व रमऊ की प्रमुख मस्जिदों में जुमे की नमाज़ को लेकर पुलिस बल मस्जिदों के बाहर तैनात रहा। राजपुर की नूरी जामा मस्जिद के अलावा अन्य मस्जिदों पर पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से रही। हर आने जाने वाले पर पुलिस कर्मियों की पैनी नज़र रखी। इस दौरान मस्जिदों के आसपास से निकलने वाले संदिग्ध लोगों से पुलिस ने पूछताछ की और संभ्रांत लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की।
राजपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम व चौकी इंचार्ज सूरज पाल सिंह ने पुलिस बल के साथ कस्बे में पैदल गस्त किया और लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। थानाध्यक्ष ने नमाज़ के बाद लोगों से रूबरू होकर कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे। सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की गलत पोस्ट करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।