Bareilly: रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
बरेली, अमृत विचार। शुक्रवार को एंटी करप्शन की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। अलीगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक महेश चंद्र को रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
थाना विशारतगंज क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर के रहने वाले कैलाश पुत्र सियाराम पाठक से उपनिरीक्षक महेश चंद्र ने 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। कैलाश से एक मुकदमे में धाराएं हटवाने और निस्तारण करने के लिए ये रुपए मांगे थे।
शुक्रवार को दोपहर को करीब 1:50 बजे एंटी करप्शन की टीम मौके पर पहुंची। उपनिरीक्षक महेश चंद्र 15 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था, इसी दौरान टीम ने पकड़ लिया। महेश चंद्र बिजनौर का थाना नगीना क्षेत्र के गांव किशनपुर का रहने वाला है।
खबर जल्द अपडेट होगी...
यह भी पढ़ें- Bareilly: हिरासत में लिए गए मौलाना तौकीर रजा समेत 20 समर्थक, बोले- आज नहीं तो कल जाऊंगा संभल