Love Sex and Dhokha : प्रेमिका को खिलाया मांस, गर्भपात के बाद छोड़ा... जानें क्या है पूरी कहानी
अमृत विचार, बीकेटी/लखनऊ : प्यार में अक्सर बड़े-बड़े वादे कर समय के साथ लोग बदल जाते हैं। ऐसा ही मामला बीकेटी थानाक्षेत्र से आया है। दोस्त की जन्मदिन पार्टी में एक युवती (19) की दोस्ती गैर समुदाये के युवक से हो गई। इसके बाद युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन संबन्ध बनाता रहा। गर्भवती होने पर आरोपित ने उसका गर्भपात भी करा दिया। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया, तब आरोपित ने उसे मांस खिलाकर धर्मांतरण का दबाव भी बनाया। हालांकि, धर्मांतरण से इंकार करने पर आरोपित ने थाने के बाहर युवती से मारपीट की। जिसके बाद युवती ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर सम्बन्धित थाने में लिखित शिकायत की है। बावजूद इसके पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की है। शुक्रवार को युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।
मूलरुप से सीतापुर जनपद के सिधौली तहसील की रहने वाली युवती बीकेटी क्षेत्र में सपरिवार रहती है। उसने ठाकुरगंज थानाक्षेत्र के सलमान गार्डन निवासी एक गैर-समुदाये के युवक के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है। लिखित शिकायत में युवती ने बताया कि करीब दो साल पूर्व दोस्त की बर्थडे पार्टी में उसकी दोस्ती गैर-समुदाये के युवक से हुई थी। इसके बाद दोनों में नजदीकियां आ गई। आरोपित शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने लगा। इससे वह गर्भवती हो गई। युवती का आरोप है कि आरोपित ने उसका गर्भपात करा दिया। जिसके बाद युवती ने शादी का दबाव बनाया तब आरोपित ने उसे मांस खिलाया। उसके बाद वह धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा। धर्म परिवर्तन से इंकार करने पर आरोपित उसे धमकाने लगा।
पीड़ित ने बताया कि गत 17 नवम्बर को आरोपित ने मिलने के लिए उसे दुबग्गा में बुलाया। जहां, फिर से धर्मांतरण का दबाव बनाया। मना करने पर आरोपित ने थाने के सामने उससे मारपीट भी की। हालांकि, पुलिस ने दोनों को थाने में बैठाकर उनके परिजनों को बुलाया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता भी करा दिया। प्रेमी के व्यवहार से आहत युवती ने बीकेटी थाने में तहरीर दी, बावजूद इसके पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। उसके बाद युवती ने आलाधिकारियों से भी मदद की गुहार लगाई है। अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी (ADCP North) जितेंद्र दुबे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। बीकेटी थाने को जांच सौंपी गई है। जांच में मिले तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- यूपी के 3 अधीक्षकों समेत उत्तराखण्ड के 17 डिप्टी जेलर की हुई पासिंग आउट परेड