अयोध्या: जोधपुर की शुद्ध घी से जलेगी राम मंदिर की अखंड ज्योति, 300 देसी गायों के दूध से तैयार किया गया है घी

अयोध्या: जोधपुर की शुद्ध घी से जलेगी राम मंदिर की अखंड ज्योति, 300 देसी गायों के दूध से तैयार किया गया है घी
अयोध्या : ट्रस्ट महासचिव चंपतराय को रामनामी पगड़ी पहना मिठाई भेंट करते महर्षि

अयोध्या, अमृत विचार। राम मंदिर में 11 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा का पहला वार्षिकोत्सव को मनाए जाने की तैयारी है। वहीं रामलला के गर्भगृह में जलने वाली अखंड़ ज्योति निरंतर जलती रहे इसके लिए राजस्थान के जोधपुर बंगाड़ा से 200 किलो घी ट्रस्ट को समर्पित किया गया है। 

घी से भरे ड्रम लेकर आए महर्षि सांदीपनि ने शुक्रवार को बताया कि राजस्थान के जोधपुर स्थित गौशाला में 350 देसी गायों के दूध से निकले घी मंदिर के लिए और गुड़, मेवा, सोंठ से बने विशेष मिठाई भी रामलला को अर्पित करने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को समर्पित किया है। इस दौरान उन्हें श्रीराम नाम लिखी पगड़ी को भी पहनाया। 

WhatsApp Image 2024-11-29 at 15.49.57_cbebd01d

उन्होंने बताया कि बीते वर्ष जोधपुर के गौशाला से 600 किलो घी कलशों में भर कर आया था। इसके अलावा 200 किलो घी टंकी में भर कर लाया गया। आज 200 किलो घी लेकर आये हैं। यह घी रामलला के अखंड ज्योति के लिए है। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष दिए गए घी से ही प्राण प्रतिष्ठा के बाद से गर्भगृह में अखंड ज्योति जल रही है।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: मिल्कीपुर मामले को लेकर ग्राम विकास अधिकारियों ने किया प्रदर्शन