Bareilly: हिरासत में लिए गए मौलाना तौकीर रजा समेत 20 समर्थक, बोले- आज नहीं तो कल जाऊंगा संभल

Bareilly: हिरासत में लिए गए मौलाना तौकीर रजा समेत 20 समर्थक, बोले- आज नहीं तो कल जाऊंगा संभल

बरेली, अमृत विचार। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। तौकीर रजा समेत करीब 15 से 20 समर्थकों को भी हिरासत में लिया है। तौकीर रजा संभल जाने की जिद पर अड़े थे। जुमे की नमाज अदा करने के बाद जैसे ही मौलाना संभल के लिए निकले तो सीबीगंज पुलिस ने रोक लिया। करीब आधे घंटे तक उन्हें थाने में बैठाए रखा। 

बता दें, उत्तर प्रदेश का जिला संभल, जो बीते रविवार को बवाल की आग में झुलस गया था और इसमें पांच लोग मारे गए थे। बरेली में आईएमसी के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान अब संभल जाने की जिद पर अड़े हैं। शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद वह संभल के लिए रवाना हुए। लेकिन उनके संभल जाने के ऐलान के बीच यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

मौलाना नमाज अदा करने के बाद गाड़ी में बैठकर संभल के लिए निकले। हालांकि बरेली शहर से लेकर सीबीगंज तक, भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान सीबीगंज में तौकीर रजा समेत करीब 15 से 20 समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेकर  करीब आधे घंटे तक तौकीर रजा समेत सभी समर्थकों को थाने में बैठाए रखा, उसके बाद छोड़ दिया गया।

सीओ बोले- सुरक्षा के मद्देनजर हिरासत में लिया
सीओ पंकज कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके पास तौकीर रजा की तरफ से कॉल आई थी, कि वह संभल के लिए रवाना होंगे। इसके बाद पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक लिया। सुरक्षा के मद्देनजर तौकीर रजा समेत 15 से 20 समर्थकों को हिरासत में ले लिया।

तौकीर रजा बोले- आज नहीं तो कल जाऊंगा संभल
सीबीगंज थाने से बाहर निकलने के बाद मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि आज उन्हें रोका गया है, लेकिन आज नहीं तो कल या परसो संभल के लिए जाएंगे। पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि संभल पुलिस ने संभल को आग में झोंकने का काम किया है। दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। 

यह भी पढ़ें- Bareilly: दहेज के लिए महिला की हत्या, फिर फंदे पर लटकाया शव, मायके वालों ने लगाए गंभीर आरोप

ताजा समाचार

बांग्लादेश ने चिन्मय कृष्ण दास सहित 17 लोगों के बैंक खातों से लेन-देन पर लगाई रोक 
ABVP ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 55 लाख से अधिक नए सदस्यों के साथ अब होगी नई शुरूआत
Love Sex and Dhokha : प्रेमिका को खिलाया मांस, गर्भपात के बाद छोड़ा... जानें क्या है पूरी कहानी
Kanpur Dehat: जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों के बाहर तैनात रहा फोर्स, सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट पर कार्रवाई की चेतावनी
समांथा रुथ प्रभु के पिता का निधन, एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़...सोशल मीडिया पर दी जानकारी
बहराइच: ड्रोन की निगरानी में हुई जुमे की नमाज, नेपाल बॉर्डर से लेकर लखनऊ मार्ग तक पुलिस की रही नजर