Kanpur: गड्ढे रोक रहे राहगीरों का रास्ता, लग रहा जाम, पुलिस उपायुक्त यातायात ने नगर निगम से की शिकायत

पनचक्की, मेघदूत, टाटमिल और परेड चौराहा के पास बड़े-बड़े गड्ढे

Kanpur: गड्ढे रोक रहे राहगीरों का रास्ता, लग रहा जाम, पुलिस उपायुक्त यातायात ने नगर निगम से की शिकायत

कानपुर, अमृत विचार। शहर में जलकल की ओर से खोदे जा रहे गड्ढे यातायात के लिये मुसीबत बन गये हैं। भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर खोदे गये गड्ढों और रोड कटिंग के बाद मरम्मत न किये जाने की वजह से जाम लग रहा है। कई सड़कों का यातायात पुलिस ने सर्वे किया है। जिसमें सामने आया है कि नरौना चौराहा से पनचक्की के बीच, चार्लिस चौराहा से मेघदूत, टाटमिल से झकरकटी बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले रोड (जीटी रोड) और म्योर मिल तिराहा से नवीन मार्केट परेड चौराहा के मार्ग पर गड्ढा खोदे जाने  व रोड कटिंग करने के बाद जलकल व संबंधित विभागों ने मरम्मत कार्य नहीं किया है। 

जिससे यातायात बाधित है। पुलिस उपायुक्त (यातायात) रवीन्द्र कुमार ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि जल्द ही सड़कों को दुरुस्त कराया जाए ताकि यातायात के दबाव को बढ़ने से रोका जा सके। उन्होंने संबंधित स्थलों की फोटो भी नगर निगम को उपलब्ध कराई है।नरौना चौराह से पनचक्की के बीच जलकल विभाग ने गड्ढ़ा खोदने के बाद बंद नहीं किया। यहां रोड पर मलबा बिखरा हुआ है। दोनों साइड की सड़क क्षतिग्रस्त है। जिसकी मरम्मत अभी तक नहीं की गई। जिसके कारण नरौना चौराहा, पनचक्की चौराहा, झाड़ी बाबा पड़ाव, फूलबाग चौराहा और पूरी सड़क पर यातायात का दबाव लगातार बना रहता है। 

यातायात पुलिस रिपोर्ट के अनुसार इसी तरह चार्लिस चौराहा से मेघदूत के बीच भी जलकल विभाग द्वारा दो स्थानों पर रोड़ की खुदाई की गयी है जिसको बांस-बल्ली से कवर किया गया है। गड्ढे को मिट्टी से ढक दिया गया है। लेकिन, बैरियर बांस-बल्ली अभी तक नहीं हटाई गई और न ही रोड की मरम्मत की गयी है। जिसके कारण यातायात का संचालन एक ही लाइन में हो रहा है। 

जिससे नरौना चौराहा से पनचक्की चौराहा होते हुए फूलबाग चौराहा से बड़ा चौराहा और वीआईपी रोड की जाने वाले वाहनों से अत्यधिक यातायात का दवाब लगातार बना रहता है। टाटमिल से झकरकट्टी बस स्टैण्ड की तरफ जाने वाले रोड (जीटी रोड) पर भी जलकल विभाग द्वारा बड़ा गड्ढा खोदा गया है। जिससे रामादेवी, घण्टाघर की तरफ से आने वाले वाहनों से यातायात अवरूद्ध हो रहा है। यातायात पुलिस रिपोर्ट के अनुसार निकट ही अन्तर्राजीय बस स्टैण्ड झकरकट्टी है। जिससे भारी संख्या में रोडवेज बसों का आवागमन बना रहता है। जलकल विभाग द्वारा रोड कटिंग किये जाने के कारण टाटमिल से झकरकट्टी बस स्टैण्ड की तरफ वाहनों को एक ही लाइन में संचालित किया जा रहा है। 

यातायात पुलिस विभाग द्वारा 3 दिन निर्धारित करते हुए रोड़ कटिंग की अनुमति दी गयी थी लेकिन समय बीतने के बाद भी सड़का की मरम्मत नहीं की गई है। इसी तरह म्योर मिल तिराहा से नवीन मार्केट परेड चौराहा की तरफ जाने पर भी जलकल विभाग द्वारा रोड कटिंग किये जाने के बाद गड्ढा तो ढक दिया गया लेकिन रोड टीलेनुमा बन गयी है, जिससे सड़क अत्यधिक संकरी हो गई है। इस वजह से सिंगल वे में वाहन निकलते है। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अर्चना सिंह के अनुसार आम लोग तो परेशान हैं इसके साथ ही आकस्मिक वाहन और एम्बुलेंस, डायल 112 की गाड़ियां भी लगातार फंस रही हैं। इसलिये जल्द सड़कों का निर्माण कार्य कराना जरूरी है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: गोल चौराहा से आईआईटी तक इतने लेन की बनेगी जीटी रोड...डीपीआर तैयार, अवैध मकानों व दुकानों को हटाने की कवायद शुरू