ओपी राजभर ने धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा को बताया पॉलिटिकल ड्रामा, कहा- यह सदन पहुंचने का जरिया है...

ओपी राजभर ने धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा को बताया पॉलिटिकल ड्रामा, कहा- यह सदन पहुंचने का जरिया है...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभसपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। ओपी राजभर ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए धीरेद्र शास्त्री की पदयात्रा को पॉलिटिकल ड्रामा बताया है।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वे इस पदयात्रा के जरिए सदन में पहुंचने की कोशिश कर रहे है। इतना ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जाति-पाति को मिटाने वाली प्रतिज्ञा को लेकर कहा, देश में जातियों को मिटाना बहुत मुश्किल है। हर पॉलीटिकल पार्टी जाति के नाम पर राजनीति कर रही है। जाति के नाम पर संगठन बनता है।

यह भी पढ़ें:-Sambhal Violence : शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं हुई पेश, अब 8 जनवरी को होगी सुनवाई...संभल में पुलिस अलर्ट