प्रयागराज: खाक चौक के संतो ने किया प्रदर्शन, मेला प्राधिकरण के बाहर जुटी भारी भीड़
मेलाधिकारी पर गलत भूमि आवंटन का लगाया आरोप
प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज में बसने जा रहे विशाल आध्यात्मिक मेले महाकुंभ में जमीन आवंटन को लेकर शुक्रवार को संतों के बीच विवाद हो गया। इसके विरोध में खाक चौक के संतों ने मेला प्राधिकरण कार्यालय पहुंच कर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। खाक चौक के संतों का कहना है कि मेला प्रशासन की तरफ से गलत तरीके से जमीन आवंटित की जा रही है। अखाड़ों के बाद खाक चौक के संतों को जमीन दी जाती थी, लेकिन इस बार खालसा को दे दी गई। उन्होंने कहा कि वह अपनी मांग को लेकर शांति पूर्वक प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान मेला अधिकारी विजय किरन आनंद से भी संतों की बहस हुई।
संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले महाकुंभ में जहां एक तरफ सरकार व्यवस्था करने में लगी है, वहीं महाकुंभ में खाक चौक व्यवस्था समिति द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। भारी संख्या में संत समाज के लोग मेला प्राधिकरण के बाहर अपनी मांगों को लेकर के प्रदर्शन पर बैठ गये हैं। संतो की मांग है कि जिस तरह से पहले भूमि का आवंटन होता था इस तरह से भूमि आवंटित की जाए ताकि, वह अपनी व्यवस्था और अपने ठहरने की जगह बना सके। वहीं संत समाज का कहना है अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह हाई कोर्ट तक जाएंगे और अगर उसके बावजूद भी नहीं सुनवाई होती है तो वह इस मेले का बहिष्कार करेंगे।
ये भी पढ़ें- High Court: BHU के छात्र की मौत के मामले में UP सरकार से जवाब तलब