हरदोई: सपा नेता राजपाल कश्यप का आरोप- भाजपा सरकार में बनी हर सड़क में भ्रष्टाचार है

हरदोई: सपा नेता राजपाल कश्यप का आरोप- भाजपा सरकार में बनी हर सड़क में भ्रष्टाचार है

हरदोई। हरदोई जिले में बनी सड़कों के निर्माण में घोटाले पर बोलते हुए सपा नेता और पूर्व विधायक राजपाल कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार में बनी हर सड़क में भ्रष्टाचार है। अगर सभी सड़कों की जांच कर ली जाए तो महा घोटाला उजागर हो जाएगा। 

बताते चलें प्रदेश सरकार ने हरदोई जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़कों में घोटाला पाया है। जिस पर मुख्यमंत्री ने कल 16 अभियंताओं को निलंबित भी कर दिया। इस घोटाले को लेकर पूर्व एमएलसी और सपा नेता राजपाल कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार घोटाले की सरकार है। 

जिस बुंदेलखंड एक्सप्रेस का प्रधानमंत्री ने लोकार्पण किया वह अगले दिन ही धस गई, पूरे देश प्रदेश के अधिकारियों में देख रेख में बनी अयोध्या की सड़के पहली बरसात ही सड़के झेल नहीं पाई। डॉ. कश्यप ने कहा और तो और देश की सर्वोच्च संस्था के मंदिर संसद भवन में भी पानी टपकना घोटाले को दर्शाता है।

 उन्होंने कहा कि यह सब अधिकारियों के स्तर से नहीं बल्कि सरकार के स्तर से भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सभी सड़कों की जांच कर ली जाए तो महा घोटाला उजागर होगा डॉ. कश्यप ने कहा कि अखिलेश यादव द्वारा बनवाए गए आगरा एक्सप्रेसवे का कई बार भाजपा सरकार ने परीक्षण कराया लेकिन कहीं पर भी कोई कमी नहीं पाई गई।

यह भी पढ़ें:-Sambhal Violence : शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं हुई पेश, अब 8 जनवरी को होगी सुनवाई...संभल में पुलिस अलर्ट