रोहिणी विस्फोट: दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शुरू की जांच

रोहिणी विस्फोट: दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शुरू की जांच

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने रोहिणी में एक सिनेमा हॉल के पास बृहस्पतिवार को हुए विस्फोट के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कम तीव्रता वाले इस विस्फोट से करीब 40 दिन पहले इसी क्षेत्र में स्थित सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) स्कूल के पास विस्फोट हुआ था। 

एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 326 (जी) (सार्वजनिक सुरक्षा को गंभीर नुकसान पहुंचाने वाली शरारत), सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा चार और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा तीन के तहत प्रशांत विहार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। 

अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और घटनास्थल पर विस्फोटक सामग्री फेंकने या लगाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ, अपराध शाखा और स्थानीय पुलिस की एक दर्जन से अधिक टीम ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। 

उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासियों, सफाई कर्मचारियों और सुरक्षा गार्ड से भी पूछताछ की गई। जांच में इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि विस्फोट पास में खड़े तिपहिया वाहन के चालक द्वारा फेंकी गई जलती बीड़ी के कारण दुर्घटनावश हुआ। इस विस्फोट में वाहन चालक चेतन कुशवाह को मामूली चोटें आई हैं। 

इस बीच, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और चौबीसों घंटे पुलिस तैनात है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि विस्फोट स्थल से सफेद पाउडर बरामद किया गया है। यह विस्फोट उसी इलाके में एक पार्क के पास एक मिठाई की दुकान के सामने हुआ जहां 20 अक्टूबर को सीआरपीएफ स्कूल की एक दीवार भीषण विस्फोट से क्षतिग्रस्त हो गई थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि दोनों विस्फोट आपस में जुड़े हुए हैं क्योंकि दोनों स्थानों से सफेद पाउडर मिला है।  

यह भी पढ़ें:-Sambhal Violence: जुमे की नमाज और अदालत में सुनवाई के मद्देनजर मंडल में अलर्ट, संभल में कड़े सुरक्षा प्रबंध

ताजा समाचार

अयोध्या: जोधपुर की शुद्ध घी से जलेगी राम मंदिर की अखंड ज्योति, 300 देसी गायों के दूध से तैयार किया गया है घी
Kanpur: शहर में स्वच्छता बढ़ाने को बनेगा दस्ता, सड़कों पर उतरेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम, गंदगी फैलाने वालों से वसूलेगी जुर्माना
AUS vs IND : अंगूठे की चोट से उबरकर नेट्स पर लौटे शुभमन गिल, कहा- रिकवरी अपेक्षा से बेहतर रही 
अयोध्या: मिल्कीपुर मामले को लेकर ग्राम विकास अधिकारियों ने किया प्रदर्शन
AUS vs IND : टेस्ट पर्दापण में संघर्ष करते दिखे नाथन मैकस्वीनी, जानिए क्या बोले पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस?
बहराइच: लोक नृत्य में नंदिनी और हैंडी क्राफ्ट में महक आईं प्रथम, विधायक अनुपमा जायसवाल ने किया पुरस्कृत