मुरादाबाद : मकान में लगी आग, जलकर रिटायर्ड बैंक मैनेजर की मौत...पड़ोसियों ने बेटे को किसी तरह बाहर निकाला
रिटायर्ड बैंक मैनेजर सुधीर कुमार अग्रवाल का फाइल फोटो।
मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में एक मकान में लगी आग से कमरे में सो रहे रिटायर्ड बैंक मैनेजर की जलकर मौत हो गई। उनके बेटे को पड़ोसियों ने किसी तरह ताला तोड़कर बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट से जांच पड़ताल कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिटार्यड मैनेजर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
थाना मझोला के खुशहालपुर रोड मझोली बुद्धिविहार स्थित अमित मेडिकल के सामने वाली गली निवासी सुधीर अग्रवाल (71) इंडियर ओवरसीज बैंक के सीनियर मैनेजर पद से रिटायर्ड थे। उनके परिवार में एक बेटा अनिमेश और दो बेटी नीतू और मीतू हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। पत्नी की भी मौत हो चुकी है। रिटायर्ड बैंक मैनेजर अपने बेटे अनिमेश के साथ दो मंजिला मकान में रहते थे।
बताया गया कि गुरुवार की रात भोजन करने के बाद सुधीर अग्रवाल मकान के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित अपने कमरे में सो गए थे। जबकि बेटा पहली मंजिल पर अपने कमरे में सोने चला गया। शुक्रवार तड़के किसी समय समय सुधीर अग्रवाल के कमरे में आग लग गई, जिससे पूरे घर में धुआं भर गया। सुबह लभभग 6: 00 बजे जब मकान के पहली मंजिल पर धुआं भरा तो बेटे अनिमेश ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग पहुंच गए और पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना मझोला प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी, लाइनपार चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। लोगों की मदद से मेन गेट का दरवाजा तोड़कर किसी तरह फायर ब्रिगेड की टीम अंदर घुसी और बेटे को सकुशल बाहर निकाला। इसके बाद लगभग आधे घंटे की मशक्कत करके आग पर काबू पाया। आग से कमरे का सारा सामान और टाइल्स जल चुकी थी। सुधीर अग्रवाल भी वहीं बुरी तरह जले हुए मिले, उनकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर जांच पड़ताल कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्कि से आग लगी है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि एक घर में आग लगने से वृद्ध की जलकर मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल रही है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : भाजपा नेता की हत्या में पहले 14 जा चुके हैं जेल, हरियाणा-पंजाब और दिल्ली में फरारी काट रहा था विकास