हरदोई में SE समेत PWD के 16 इंजिनियर निलंबित, सड़कों के घटिया निर्माण पर हुई कार्रवाई

हरदोई में SE समेत PWD के 16 इंजिनियर निलंबित, सड़कों के घटिया निर्माण पर हुई कार्रवाई

लखनऊ/हरदोई। मुख्यमंत्री योगी ने हरदोई जनपद में सड़कों के घटिया निर्माण होने पर कड़ी कार्रवाई की है। पूरे मामले में जिम्मेदार एक अधीक्षण अभियंता और दो अधिशासी अभियंता समेत 16 इंजीनियरों को किया निलंबित किया है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई समेत 10 जिलों की सड़कों की जांच के आदेश दिए थे। हरदोई में सड़कों की जांच के लिए प्रमुख सचिव अजय चौहान की अध्यक्षता में टीम बनाई गई थी।

जानकारी के मुताबिक अभी तक हरदोई की ही चार सड़कों की जांच रिपोर्ट आई है। सभी के जांच नमूने मानकों पर फेल हो गए। उसी रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि तमाम जगहों से घटिया निर्माण की शिकायतें सीएम कार्यालय को मिल रही थीं। सीएम के आदेश पर जांच के लिए बनी टीम की अध्यक्षता लोक निर्माण विभाग (PWD) के प्रमुख सचिव अजय चौहान कर रहे हैं। इस टीम में विभाग के सलाहकार वीके सिंह और विभागाध्यक्ष योगेश पंवार शामिल हैं।

इन पर हुई कार्रवाई

हरदोई में घटिया सड़क निर्माण मामले में तत्कालीन SE सुभाष चंद्र, ExEn सुमंत कुमार, शरद कुमार मिश्र, AE राजवीर सिंह, संतोष कुमार पांडे, जीएन सिंह, रितेश कटियार व कृष्णकांत मिश्र को निलंबित किया गया है। JE में मोहम्मद शोएब, राजीव कुमार, अमर सिंह, रुचि गुप्ता, सत्येंद्र कुमार, अवधेश कुमार गुप्ता, मकरंद सिंह यादव और वीरेंद्र प्रताप सिंह पर कार्रवाई हुई है।

सभी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। सभी अभियंताओं पर लगे आरोपों की जांच PWD के मुख्य अभियंता (सेतु) करेंगे। सूत्रों की मानें तो जांच अधिकारियों को जल्द से जल्द जांच पूरी कर कार्रवाई की सिफारिशों के साथ PWD के विभागाध्यक्ष और शासन को रिपोर्ट सौंपने का आदेश है।

यह भी पढ़ें:-Sambhal Violence: जुमे की नमाज और अदालत में सुनवाई के मद्देनजर मंडल में अलर्ट, संभल में कड़े सुरक्षा प्रबंध

ताजा समाचार

Bareilly: हिरासत में लिए गए मौलाना तौकीर रजा समेत 20 समर्थक, पुलिस ने संभल जाने से रोका
अयोध्या: जोधपुर की शुद्ध घी से जलेगी राम मंदिर की अखंड ज्योति, 300 देसी गायों के दूध से तैयार किया गया है घी
Kanpur: शहर में स्वच्छता बढ़ाने को बनेगा दस्ता, सड़कों पर उतरेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम, गंदगी फैलाने वालों से वसूलेगी जुर्माना
AUS vs IND : अंगूठे की चोट से उबरकर नेट्स पर लौटे शुभमन गिल, कहा- रिकवरी अपेक्षा से बेहतर रही 
अयोध्या: मिल्कीपुर मामले को लेकर ग्राम विकास अधिकारियों ने किया प्रदर्शन
AUS vs IND : टेस्ट पर्दापण में संघर्ष करते दिखे नाथन मैकस्वीनी, जानिए क्या बोले पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस?