Bareilly: 2000 लोगों पर कुर्की की लटकी तलवार, भेजा जा रहा नोटिस...कहीं आपके घर तो नहीं पहुंचा?

Bareilly: 2000 लोगों पर कुर्की की लटकी तलवार, भेजा जा रहा नोटिस...कहीं आपके घर तो नहीं पहुंचा?

बरेली, अमृत विचार : हाउस टैक्स की एक लाख से ज्यादा रकम के बकायादारों को नगर निगम ने कुर्की के नोटिस जारी करने शुरू कर दिए हैं। नोटिस में दी गई चेतावनी के मुताबिक एक सप्ताह के भीतर बकाया न जमा करने पर पहले पानी के कनेक्शन काटे जाएंगे, फिर भवन की कुर्की की जाएगी।

हाउस टैक्स की वसूली में नगर निगम इस बार काफी पिछड़ गया है। वित्तीय वर्ष की शुरुआत में जीआईएस सर्वे के आधार पर बनाए गए टैक्स बिलों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां निकलने की वजह से काफी समय तक हाउस टैक्स की वसूली स्थगित रही। इसके बाद टैक्सदाताओं की आपत्तियों पर बिलों को संशोधित करने का काम शुरू हुआ लेकिन इसके बावजूद अब तक टैक्स वसूली पटरी पर नहीं आई है।

अब नगर निगम ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। करीब पांच हजार ऐसे टैक्सदाताओं को चिह्नित किया गया है जिन पर एक लाख या उससे ज्यादा टैक्स बकाया है। इनमें से उन दो हजार लोगों को कुर्की के नोटिस जारी करने शुरू कर दिए गए हैं जिन्होंने लंबे समय से बकाया अदा नहीं किया है।

दो दिन पहले नोटिस जारी करने की शुरुआत राजेंद्रनगर से की गई है। नोटिस में बकाया अदा करने के लिए सप्ताह भर का समय दिया गया है। इसके बाद टैक्सदाता के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि दो हजार चिह्नित लोगों को कुर्की के नोटिस जारी करने शुरू कर दिए गए हैं।

नगर निगम 31 मार्च तक शत-प्रतिशत बकाया की वसूली सुनिश्चित करेगा। पहले बड़े बकायादारों को डिमांड नोटिस भेजे गए हैं। इसके बाद कुर्की के नोटिस दिए जा रहे हैं जिनमें बकाया की अदायगी के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। उन्होंने बकायादारों को कार्रवाई से बचने के लिए समय से बकाया जमा करने को कहा है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 86 दिन तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें...10 के फेरों में हुई कटौती, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

ताजा समाचार

AUS vs IND : अंगूठे की चोट से उबरकर नेट्स पर लौटे शुभमन गिल, कहा- रिकवरी अपेक्षा से बेहतर रही 
अयोध्या: मिल्कीपुर मामले को लेकर ग्राम विकास अधिकारियों ने किया प्रदर्शन
AUS vs IND : टेस्ट पर्दापण में संघर्ष करते दिखे नाथन मैकस्वीनी, जानिए क्या बोले पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस?
बहराइच: लोक नृत्य में नंदिनी और हैंडी क्राफ्ट में महक आईं प्रथम, विधायक अनुपमा जायसवाल ने किया पुरस्कृत
हाईकोर्ट ने गर्भवती महिला को 6 माह की दी जमानत, कहा- जेल में प्रसव का महिला एवं बच्चे पर प्रभाव
नीतीश कुमार को बड़ा झटका, पूर्व विधान पार्षद रामेश्वर महतो ने जदयू से दिया इस्तीफा