Kanpur: रिमझिम इस्पात समेत कई फर्मों पर आयकर और महानिदेशालय जीएसटी इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम ने मारे छापे, देर रात तक चली कार्रवाई

Kanpur: रिमझिम इस्पात समेत कई फर्मों पर आयकर और महानिदेशालय जीएसटी इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम ने मारे छापे, देर रात तक चली कार्रवाई

कानपुर, अमृत विचार। आयकर और महानिदेशालय जीएसटी इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम ने कई कारोबारियों और उद्यमियों के ठिकानों पर प्रदेश में 40 स्थानों पर छापे मारे। शहर में 8 स्थानों में छापेमारी की गई। छापेमारी में मुख्य रूप से रिमझिम इस्पात लिमिटेड और उसके साथ कारोबार में जुड़ी इस्पात फर्मों को टीम ने जद में लिया। छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये की करअपवंचना के सबूत अधिकारियों को मिले हैं। इन टीमों में 200 अधिकारी शामिल रहे।

उन्नाव, हमीरपुर, भरुआ सुमेरपुर व नोएडा में प्रमुख रूप से छापेमारी की गई। इन शहरों में रिमझिम इस्पात कंपनी की फैक्ट्री, घर, गोदाम व कॉरपोरेट ऑफिस में जांच की गई। कानपुर में तिलक नगर, नवाबगंज व भूसाटोली में अधिकारियों की टीम ने फर्मों में कागजात सील किए। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया गया।

घरों व कार्यालयों में मौजूद सभी सदस्यों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भी पाबंदी लगा दी गई। भूसाटोली स्थित श्रीहरि मनु मेटल्स के गोदाम पर टीम पहुंची। घने इलाके में मौजूद इस गोदाम पर जब टीम पहुंची तो बर्तन कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया। गोदाम में मिले अभिलेखों को अपने कब्जे में लिया। 

फैक्ट्री में काम रहा ठप

हमीरपुर में संचालित रिमझिम इस्पात लिमिटेड व जूही एलॉयज लिमिटेड में बुधवार रात करीब 11 बजे ही टीम पहुंच गई। रात की शिफ्ट में मजदूरों ने कार्य किया। लेकिन सुबह की शिफ्ट में वर्करों को प्रवेश नहीं दिया गया। जिससे फैक्टरी का उत्पादन ठप हो गया। 10 गाड़ियों से आए करीब 40 अधिकारी गुरुवार शाम तक जांच करते रहे। टीम फैक्टरी के सभी मैनजरों व डायरेक्टरों से अलग अलग बात कर जानकारी हासिल कर रही थी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: नीलम होंगी शत्रु संपत्तियां, सत्यापन की प्रक्रिया ने पकड़ी रफ्तार, इन संपत्तियों की होनी है जांच...