Lucknow News : हाईकोर्ट सुरक्षा में तैनात उपनिरीक्षक ने फंदा लगाकर दी जान
नहीं मिला सुसाइड नोट, वजह साफ नहीं, अलीगंज के त्रिवेणीनगर तृतीय की घटना
लखनऊ, अमृत विचार : अलीगंज के शिवलोक कालोनी में हाईकोर्ट सुरक्षा में तैनात उपनिरीक्षक थान सिंह चौहान (58) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह उनका शव कमरे में लटका मिला। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। अलीगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है।
मूलरूप से एटा मलावन सोनहार निवासी उपनिरीक्षक थान सिंह चौहान हाईकोर्ट सुरक्षा में तैनात थे। वे पत्नी रेखा, बेटे योगेंद्र, विकास, 2 बेटियों और बहुओं के साथ त्रिवेणीनगर तृतीय के शिवलोक कालोनी स्थित घर में रहते थे। दो वर्ष पहले उनकी पदोन्नति हुई थी। वह उन्नाव के असीवन में तैनात थे। कुछ समय से लखनऊ हाईकोर्ट संबद्ध थे। बेटे विकास ने बताया कि मां रेखा व परिवार के कुछ लोग मामा के बेटे की शादी में जानकीपुरम से अयोध्या बारात के साथ गए थे। परिवार के कुछ लोग घर पर थे। शुक्रवार रात थान सिंह खाना खाकर कमरे में सोने चले गए।
शनिवार सुबह परिवार के अन्य लोग सोकर उठे तो पिता थान सिंह बरामदे में पंखे के कुंडे से फंदे के सहारे लटके हुए थे। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें फंदे से नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी। कंट्रोल रूम पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर विनोद तिवारी ने बताया कि छानबीन के दौरान कमरे ने कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजन ने अभी तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: इकाना स्टेडियम पर नगर निगम ने लगाया पांच लाख का जुर्माना