UP Board Exam: बोर्ड परीक्षा से पहले इंटर कॉलेजों में होंगी Online Exam, परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार होगा
ऑनलाइन परीक्षा में छात्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार करेंगे स्कूल
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा में विद्यालयों के प्रदर्शन को सुधारने के लिए राज्य परियोजना कार्यालय नया प्रयोग करने जा रहा है। बोर्ड परीक्षा के पहले 12 दिसंबर को ऑनलाइन परीक्षा कराई जाएगी। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं के मन से परीक्षा का भय दूर करने के साथ अच्छी कराना है। परीक्षा में कक्षा 9 और 11 वीं के छात्र-छात्राएं भी शामिल हो सकते हैं। ज्यादा जोर विज्ञान वर्ग के छात्रों पर रहेगा। कमजोर छात्र-छात्राओं की परीक्षा एक माह बाद फिर कराई जाएगी।
परीक्षा के संबंध में अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा माध्यमिक ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं। कक्षा 9-10वीं में गणित व विज्ञान और 11वीं व 12वीं में गणित, भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान विषय की परीक्षा कराई जाएगी। छात्र यह परीक्षा घर पर रहकर भी दे सकते हैं, या विद्यालय परिसर स्थित कम्प्यूटर लैब का प्रयोग कर सकते हैं। शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी कि उनके विषय के सभी विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हों।
परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार होगा
12 दिसंबर को कक्षा नौ व 10 की गणित, कक्षा 11-12 की भौतिक विज्ञान, 13 दिसंबर को कक्षा 9-10 की विज्ञान, कक्षा 11-12 की रसायन विज्ञान, 14 दिसंबर को कक्षा 11-12 गणित व जीव विज्ञान, 15 दिसंबर को कक्षा 11-12 आईआईटी, जेईई और नीट की परीक्षा होगी।
यह भी पढ़ें:-UP Police की भर्ती परीक्षा में चयन होकर गोंडा में तीन सगे भाइयों ने रचा इतिहास, परिवार व गांव में हर्ष का माहौल