Barambaki News : 18 कुंतल गांजे के साथ चार शातिर तस्कर गिरफ्तार

बरामद गांजे की अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत नौ करोड़ के करीब

Barambaki News : 18 कुंतल गांजे के साथ चार शातिर तस्कर गिरफ्तार

बारांबकी, अमृत विचार : बाराबंकी एण्टी नारकोटिक्स टाक्स फोर्स की टीम ने शातिर गांजा तस्करों को कानपुर नगर से गिरफ्तार किया। इस दौरान टीम ने तस्करों के पास 18 कुंतल 30 किलो 150 ग्राम गांजा के साथ डंफर और कार भी बरामद की। गिरफ्तार चारों तस्करों ने बताया कि वह उड़ीसा से कम दाम में गांजा लाकर उसे यूपी के अलग अलग जिलों में बेचते हैं।

बरामद गांजे की अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 9 करोड़ 15 लाख रुपये आंकी जा रही है। सीओ ऑपरेशन यूनिट लखनऊ डा. बीनू सिंह व जिला एनएनटीएफ प्रभारी अयनुददीन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कानपुर नगर में तस्कर काफी मात्रा में गांजा लेकर जा रहे हैं। इस पर एएनटीएफ की टीम द्वारा कानपुर नगर में थाना जाजमऊ अंतर्गत बीमा चौराहा, हनुमान मंदिर के सामने से चार अन्तर्राज्यीय तस्करों को धर दबोचा गया। गिरफ्तार तस्करों में पुंडलिक पुत्र लक्ष्मन केन्द्रे (35 वर्ष) निवासी रायपुर छत्तीसगढ़, संतोष यादव (45 वर्ष), रामसागर यादव (53 वर्ष) और मंगेश यादव (24 वर्ष) निवासी आजमगढ़ शामिल हैं। अभियुक्तों के कब्जे से 18 कुंतल 30 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।

टीम ने चारों को गिरफ्तार करने के साथ उनके पास से एक डंफर और कार जब्त कर सीज की। बरामद गांजे की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 9 करोड़ 15 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने तस्करों के पास से 16180 रूपये नगद भी बरामद किया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह उड़ीसा से गांजा खरीदकर लाते हैं और यूपी के कई जिलो में बेचते हैं। बरामद गांजा को वह एक पार्टी को बेचने जा रहे थे। पुलिस ने चारों तस्करों के विरुद्व मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।

यह भी पढ़ें- शर्मनाक : जीजा ने साले की पत्नी के साथ बनाए शारीरिक सम्बन्ध, बेटियों से भी छेड़छाड