Prayagraj News : वकील की मौत पर एक करोड़ का मुआवजा, परिवार को शस्त्र लाइसेंस मांग
जिला अधिवक्ता संघ ने हजारों वकीलों के साथ मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
प्रयागराज, अमृत विचार : सलोरी में हुयी अधिवक्ता की हत्या के बाद साथी वकीलों ने शनिवार को जिलाधिकारी पर घेराव करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा है। अधिवक्ताओ ने मांग किया है कि मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये और परिवार को शस्त्र लाइसेंस दिया जाए। जिला एवं सत्र न्यायालय में विधि व्यवसायरत युवा अधिवक्ता एवं जिला अधिवक्ता संघ इलाहाबाद के अधिवक्ता अखिलेश शुक्ल 'गुड्डू' के ऊपर जानलेवा हमला कर हत्या किये जाने के मामले में अधिवक्ता संघ में एक बार फिर अपनी आवाज बुलंद की है।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राज कुमार सिंह रज्जू भैया ने शनिवार को अपने साथियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर घेराव करते हुए नारेबाजी की। रज्जू भैया ने मांग किया कि हमारे अधिवक्ता साथी को सुनियोनित ढंग से हमलाकर बुरी तरह से घायल कर दिया गया। जिसके बाद उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में देते हुए मांग किया कि मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा और परिवार को शस्त्र लाइसेंस दिये जाने की मांग की है।
उन्होंने कहा पुत्र को सरकारी नौकरी तथा हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी भी की जाये। इसके अलावा हमलावरों के शस्त्र लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर उनके फार्म ठेकेदारी में ब्लैकलिस्टेड की कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला और सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा अभियुक्तों के संरक्षण का प्रयास किया जा रहा है, जिससे अधिवक्ताओं में आक्रोश है। ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर बर्खास्त किया जाये।
यह भी पढ़ें-Ayodhya News : कुंभ को लेकर दो ट्रेनों की बढ़ी संचालन अवधि, दो में लगेंगे अतिरिक्त कोच