शाहजहांपुर: प्रेम विवाह कर ससुराल में रह रहा युवक लापता, नहीं लगा सुराग

वर्ष 2023 से चल रहा लापता, परिजन जता रहे अनहोनी की आशंका

शाहजहांपुर: प्रेम विवाह कर ससुराल में रह रहा युवक लापता, नहीं लगा सुराग

शाहजहांपुर, अमृत विचार। प्रेम विवाह कर ससुराल में रह रहा युवक अचानक लापता हो गया। दिसंबर 2023 में परिजनों ने थाना सदर बाजार पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़ित पिता ने कोर्ट की शरण ली, तब पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर लापता युवक की पत्नी सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पिता का आरोप है कि उसके बेटे को उसके ससुराल वालों ने कहीं गायब कर दिया है। उसने बेटे के साथ अनहोनी की आशंका जाहिर की है। 

कांट थाना क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी निवासी मुनब्बर ने बताया कि उसके पांच पुत्र व दो पुत्रियां है। जिसमें उसके पुत्र शबाव ने हिना निवासी पक्का तालाब थाना सदर बाजार से प्रेम विवाह कर लिया था, लेकिन इस शादी के लिए हिना के पिता सज्जाद व मां चंदा किसी भी तरह नहीं माने। इसके बाद भी अक्टूबर 21 में शादी हो गई थी। 

पीड़ित का आरोप है कि उसके पुत्र को हिना ने अपने घर पर रख लिया। उसके बेटे ने घर पर आना जाना बंद कर दिया। उन्होंने अपने पुत्र के बारे में जानकारी चाही तो उसके ससुराल वालों ने कोई जानकारी नहीं दी। अप्रैल 23 को मोहल्ले के लोगों ने बताया कि शबाव को गायब कर दिया गया है। उन्होंने 10 दिसंबर 23 को अपने बेटे की गुमशुदगी की तहरीर थाने पर दी। 

आरोप है कि ससुराल वालों ने उसके पुत्र को गायब कर दिया है। पीड़ित ने बताया कि सदर बाजार थाना और पुलिस अधिकारियों को थाना पर तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस ने उसके बेटे की तलाश भी नहीं की। थाना सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर विभिन्न धाराओं में हिना, सज्जाद, चंदा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

यह भी पढ़ें:-UP Police की भर्ती परीक्षा में चयन होकर गोंडा में तीन सगे भाइयों ने रचा इतिहास, परिवार व गांव में हर्ष का माहौल