बाराबंकी: डॉ. अंबेडकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा सतरिख नाका, मंत्री सुरेश राही ने किया ऐलान

प्रभारी मंत्री ने बाबा साहब पार्क का लोकार्पण और प्रतिमा का किया अनावरण

बाराबंकी: डॉ. अंबेडकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा सतरिख नाका, मंत्री सुरेश राही ने किया ऐलान

बाराबंकी, अमृत विचार। बाबा साह के जयकारों के बीच सांसद निधि से कराए गए डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क के निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं जनसहयोग से स्थापित अद्वित्तीय प्रतिमा का अनावरण शनिवार को प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही, पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत और भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य ने संयुक्त रूप ने किया।

 पार्क लोकार्पण के बाद गांधी भवन में आयोजित लोकार्पण सभा में प्रभारी मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि सतरिख नाका चौराहा अब डॉ. अंबेडकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि  बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर हम लोगों को यह प्रेरणा देते हैं कि कोई भी शख्स नीचे से शुरुआत करके सफलता के शिखर तक पहुंच सकता है। इस अवसर पर निर्वतमान सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया और कहा कि हम लोग इतिहास बनाते हैं, इतिहास मिटाते नहीं। डॉ अम्बेडकर के पार्क का जो इतिहास आज बना है, वह सदियों तक जाना जाएगा। 

6

 डॉ. अम्बेडकर पार्क की स्थापना आज से 34 वर्ष पहले जिन लोगों ने की थी, उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम को हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत ने भि संबोधित किया। डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल सेवा समिति/पार्क-स्मारक अनुरक्षण समिति के अध्यक्ष रत्नेश कुमार सहित सभी पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। 

इस अवसर पर समिति द्वारा विशाल भंडारा आयोजित किया गया। इस मौके पर एमएलसी अंगद कुमार सिंह, पूर्व विधायक, शरद अवस्थी, पार्क समिति के महासचिव राम औतार, उपाध्यक्ष अमरेश बहादुर, देव कुमार गुप्ता, डीसीबी के चेयरमैन गुरुशरण सिंह लोधी, महामंत्री संदीप गुप्ता और नवीन सिंह राठौर समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

विपक्ष के पास कोई दिशा या सोच नहीं

महाराष्ट्र, झारखंड चुनाव और यूपी उपचुनाव के नजीतों पर को लेकर प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने कहा कि चाहे विपक्षियों के पास कोई दिशा या सोच नहीं है। पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश की सरकार के कामकाज को देश व प्रदेश की जनता खूब पसंद कर रही है। देश व प्रदेश की जनता का पूरा विश्वास भारतीय जनता पार्टी और सरकार पर है। उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजों में जिन सीटों पर भाजपा जीत नहीं सकी है, उसे लेकर विचार विमर्श किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-UP Police की भर्ती परीक्षा में चयन होकर गोंडा में तीन सगे भाइयों ने रचा इतिहास, परिवार व गांव में हर्ष का माहौल