Ayodhya News : कुंभ को लेकर दो ट्रेनों की बढ़ी संचालन अवधि, दो में लगेंगे अतिरिक्त कोच

Ayodhya News : कुंभ को लेकर दो ट्रेनों की बढ़ी संचालन अवधि, दो में लगेंगे अतिरिक्त कोच

अयोध्या,अमृत विचार। प्रयागराज कुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा को लेकर उत्तर रेलवे ने कवायद तेज कर दी है। रेल प्रबंधन ने वाराणसी और लखनऊ के बीच संचालित विशेष ट्रेन की अवधि विस्तारित की है, जबकि दो ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। 

प्रयागराज कुंभ मेले को लेकर रेल प्रशासन ने 11 जनवरी से 1 मार्च 25 के बीच मनकापुर जंक्शन से प्रयागराज संगम के बीच संचालित रेल संख्या 14233 और 14234 सरयू एक्सप्रेस और 13 जनवरी से 1 मार्च 25 के बीच बस्ती तथा प्रयागराज संगम के बीच चलने वाली रेल संख्या 14231 व 14232 मनवर संगम एक्सप्रेस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के चार-चार अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। वहीं  रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अयोध्या धाम के रास्ते लखनऊ और वाराणसी के बीच संचालित लखनऊ-वाराणसी एक्सप्रेस विशेष ट्रेन को दो माह के लिए विस्तारित किया है। 22 नवंबर तक के लिए घोषित रेल संख्या 04217 वाराणसी-लखनऊ एक्सप्रेस और 04218 लखनऊ-वाराणसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 23 नवंबर 24 से 22 जनवरी 25 तक विस्तारित किया गया है। 

उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि कुंभ मेले के दौरान तमाम जनपदों से यात्रियों का प्रयागराज आना और जाना होगा। जिसको लेकर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने तथा वाराणसी लखनऊ-एक्सप्रेस विशेष ट्रेन को 22 जनवरी 25 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। संबंधित ट्रेनों की समय-सारणी, मार्ग आदि की विस्तृत जानकारी रेलवे हेल्पलाइन अथवा वेबसाइट से हासिल की जा सकती है।

यह भी पढ़ें- Sultanpur News : दुराचार के दोषी को 10 साल की कैद : कोर्ट ने 15 हजार रुपए अर्थदण्ड भी लगाया