गैंगस्टर सलमान का निकाह हुआ, लेकिन ‘वलीमा’ में नहीं हो पाएगा शामिल, जानें वजह
मेरठ। मेरठ जिले से छह माह के लिए जिला बदर किए गए गैंगस्टर सलमान का शुक्रवार रात बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद में निकाह हुआ। हालांकि, निकाह से ठीक पहले प्रशासन द्वारा जिला बदर कर दिए जाने के कारण वह 26 नवंबर को मेरठ में होने वाले अपने ‘वलीमा’ (विवाह समारोह) में शामिल नहीं हो पाएगा। बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद थाना के प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह ने बातचीत में सलमान के निकाह के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही।
वहीं, सलमान के भाई आमिर ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11:00 बजे सलमान का निकाह हो गया। आमिर ने कहा, ‘‘वलीमा (शादी का रिसेप्शन) 26 नवंबर को मेरठ के कैसल व्यू मंडप में होगा, लेकिन जिला बदर होने के कारण सलमान इसमें शामिल नहीं हो पाएगा।’’ आमिर ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बृहस्पतिवार को जिला बदर का नोटिस देने उनके घर पहुंचे, जिससे परिवार को जवाब देने का समय ही नहीं मिला।
उन्होंने कहा, ‘‘सलमान के जिला बदर करने के बारे में हमें पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी। अगर हमें पहले से सूचना दी गई होती तो हम अदालत में अपना पक्ष रख सकते थे। लेकिन अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद हम कुछ नहीं कर सकते।’’ आमिर ने बताया कि सलमान पिछले छह माह से दिल्ली में रहकर क्रॉकरी का कारोबार कर रहा है। आमिर ने दावा किया, ‘‘पिछले पांच वर्षों में सलमान के खिलाफ कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ है। इसके बावजूद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है।’’
इसके पहले अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कोतवाली क्षेत्र के इस्माइल नगर का निवासी सलमान कुख्यात अपराधी है और उस पर हत्या और जानलेवा हमले समेत रंगदारी मांगने के 12 से अधिक मामले दर्ज हैं। सिंह के अनुसार गिरोह के सरगना सलमान के खिलाफ पुलिस पूर्व में रिपोर्ट भेज चुकी थी। इस बीच, अपर जिलाधिकारी (नगर) ने गुंडा अधिनियम में सुनवाई के बाद बृहस्पतिवार को सलमान को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ‘‘सलमान के घर पुलिस टीम भेजकर नोटिस चस्पा करा दिया गया है और यह स्पष्ट हिदायत है कि वह छह माह तक मेरठ की सीमा के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता है।’’ सिंह ने कहा, ‘‘इस आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा।’’
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 26 नवंबर को वलीमा में पुलिस का पहरा रहेगा और अगर सलमान आया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (कोतवाली मेरठ) आशुतोष कुमार ने कहा, ‘‘वर्दी और सादे कपड़ों में पुलिस टीम वलीमा और सलमान की गतिविधियों पर नजर रखेंगी। अगर वह मेरठ में प्रवेश करता है तो कार्रवाई की जाएगी।’’
यह भी पढ़ें:-UP Police की भर्ती परीक्षा में चयन होकर गोंडा में तीन सगे भाइयों ने रचा इतिहास, परिवार व गांव में हर्ष का माहौल