Barabanki News : अधिक दाम खाद बेचने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा- राजित राम

Barabanki News : अधिक दाम खाद बेचने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा- राजित राम

बाराबंकी, अमृत विचार : जिला कृषि अधिकारी राजित राम ने तहसील हैदरगढ़ व रामसनेही घाट में आठ उर्वरक बिक्री केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों व पीओएस मशीन से स्टाक का भौतिक सत्यापन भी किया। साथ ही विक्रेताओं को कड़े निर्देश दिए कि किसानों को पीओएस मशीन से ही निर्धारित दर पर उर्वरक बिक्री करें।

उन्होंने कहा कि अगर कोई विक्रेता अधिक दाम पर खाद बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ ईसी एक्ट 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जांच के दौरान जिला कृषि अधिकारी राजित राम ने साधन सहकारी समिति रामपुर का भी निरीक्षण किया गया। जहां पर 300 बोरी डीएपी प्राप्त हुई थी। सचिव द्वारा बताया गया कि सभी किसानों को दो से तीन बोरी के अनुसार उर्वरक का बिक्री की जा रही है। निरीक्षण के दौरान सचिव ने बताया कि आईपीएल की डीएपी प्राप्त होने वाली है।

इस संबंध में उन्होंने सचिव को निर्देश दिये कि किसानों को उनकी जोत व फसल संस्तुति के आधार पर ही उर्वरक बिक्री करें। इसके अलावा उर्वकत वितरण के लिये समिति पर समय से उपस्थित रहें। जिससे किसानों को आसानी से उर्वरक प्राप्त हो सके।

यह भी पढ़ें- शर्मनाक : जीजा ने साले की पत्नी के साथ बनाए शारीरिक सम्बन्ध, बेटियों से भी छेड़छाड