Kathowa Sports Festival : ग्रामीण क्षेत्र मे खेलों को बढ़ावा देने के लिए मेहनौन विधायक ने कठौवा खेल महोत्सव का किया शुभारंभ  

Kathowa Sports Festival :  ग्रामीण क्षेत्र मे खेलों को बढ़ावा देने के लिए मेहनौन विधायक ने कठौवा खेल महोत्सव का किया शुभारंभ  

गोंडा, अमृत विचार : ग्रामीण क्षेत्र मे खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले कठौवा खेल महोत्सव का शनिवार को आगाज हुआ। मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर इस महोत्सव का उद्घाटन किया। क्रिकेट के उद्घाटन मुकाबले में उन्होने बैटिंग कर प्रतियोगिता की शुरूआत करायी।

इस मौके पर उन्होने कहा कि गांव में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है‌। कहा कि देश तथा प्रदेश की सरकार खेलों को बढावा देने के लिए खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रम का संचालन कर खिलाडियों को मंच प्रदान कर रही है। विधायक ने कहा कि इस खेल महोत्सव में खिलाडियों को अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाने का अवसर मिलेगा। 

कार्यक्रम संयोजक राजेश त्रिपाठी ने बताया यह खेल स्थानीय युवाओं मे खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह तीसरे वर्ष का आयोजन है। प्रतियोगिता में दौड़, कूद, कबड्डी, रस्साकसी, कबड्डी व क्रिकेट जैसे खेल कराए जायेंगे। प्रतियोगिता में खेल मे 5 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं।

विजेता बालक बालिकाओं को इनाम में मेडल और अंगवस्त्र प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर दीन दयाल शोध संस्थान के सचिव रामकृष्ण तिवारी,  इटियाथोक प्रधान संघ अध्यक्ष ज्योति चन्द्र तिवारी (गुड्डू), मंडल अध्यक्ष इटियाथोक सत्यव्रत ओझा 'छोटू', बृज बिहारी शुक्ला, संतोष शुक्ला, मनीष शुक्ला, दिलीप वर्मा सहित स्थानीय क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- शर्मनाक : जीजा ने साले की पत्नी के साथ बनाए शारीरिक सम्बन्ध, बेटियों से भी छेड़छाड