सुलतानपुर में जेसीबी की ठोकर से बाइक सवार मां-बेटे की दर्दनाक मौत, माधवपुर गांव के समीप हुई दुर्घटना
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बौरा जगदीशपुर माधवपुर गांव के समीप हुई दुर्घटना
सुलतानपुर, अमृत विचार। काम निपटा जिला मुख्यालय से लौट रहे बाइक सवार मां-बेटे को जेसीबी ने ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से मां जहां सड़क के किनारे गिर गई वहीं सड़क पर गिरे बेटे को वाहन ने कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मां को सीएचसी भेजा जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शनिवार को अंबेडकरनगर जिले के महरुआ थाना क्षेत्र के बलईपुर गांव निवासी ऊषा देवी (40) पत्नी दीपक अपने बेटे सौरभ (18) के साथ बाइक से सुलतानपुर दीवानी न्यायलय तारीख पर गई थी। काम निपटा कर बेटे की बाइक पर बैठ टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते घर वापस जा रही थी। अभी वह जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बौरा जगदीश पुर माधवपुर गांव के समीप पहुंची थी कि पास सामने से आ रही एक जेसीबी ने ठोकर मारकर भाग निकला।
ठोकर लगने से ऊषा देवी सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गई तो वहीं, बेटा सौरभ सड़क पर ही गिर गया, जिसे जेसीबी कुचलते हुए निकल गयी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सेमरी चौकी इंचार्ज अविनाश ने मां को सीएचसी जयसिंहपुर भेजा। जहां उसे भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो जेसीबी से टक्कर हुई थी। बेटे को जेसीबी कुचलते हुए निकल गई थी। सूचना पर पहुंचे मृतकों के परिजनों की मौजूदगी में दरोगा अविनाश चंद व सुबोध कुमार त्यागी ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जयसिंहपुर कोतवाल अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। किस वाहन से सड़क हादसा हुआ है, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
लंभुआ। बाइक से बारात जा रहे युवक की लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बाबा जनवारी नाथ धाम रोड पर सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया।
प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में स्थित दमड़ी गांव निवासी प्रीतम पटेल पुत्र राधेश्याम पटेल शुक्रवार देर शाम लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के सराय मकारकोला गांव में बाइक से बारात में जा रहा था।
बाबा जनवारी नाथ धाम रोड पर पेट्रोल पंप के आगे बनी पुलिया के पास उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और पुलिया में जाकर भिड़ गई। बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे लंभुआ सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। पुलिस की सूचना पर रात में ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। मौत की जानकारी होते घर पर भी रोना पीटना मच गया।
यह भी पढ़ें:-UP Police की भर्ती परीक्षा में चयन होकर गोंडा में तीन सगे भाइयों ने रचा इतिहास, परिवार व गांव में हर्ष का माहौल