UP उपचुनाव के परिणाम पर बोले अखिलेश- असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं, अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है
चुनाव को भ्रष्टाचार का पर्याय बनाने के हथकंडे दुनिया के सामने उजागर: अखिलेश यादव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीट पर उपचुनावों में समाजवादी पार्टी (सपा) की करारी हार पर अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि चुनाव को भ्रष्टाचार का पर्याय बनाने के हथकंडे तस्वीरों में कैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, विधानसभा की नौ सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) को सीसामऊ व करहल सीट जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कटेहरी, मझवां, कुंदरकी, खैर, गाजियाबाद व फूलपुर में जीत दर्ज की है। जबकि मीरापुर में भाजपा की सहयोगी आरएलडी ने परचम लहराया है।
अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “चुनाव को भ्रष्टाचार का पर्याय बनाने वालों के हथकंडे तस्वीरों में कैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं। दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा। असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं।” उन्होंने कहा, “अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है… बांधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे।”
यह भी पढ़ें:-UP Police की भर्ती परीक्षा में चयन होकर गोंडा में तीन सगे भाइयों ने रचा इतिहास, परिवार व गांव में हर्ष का माहौल