क्रिसमस पर देखिए "रंगीला राजस्थान": IRCTC लेकर आया है टूर पैकेज, कम खर्च में थ्री स्टार स्टे और कराएगा हवाई यात्रा

क्रिसमस पर देखिए

अमृत विचार, लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन IRCTC सर्दियों की छुट्टियों को खुशनुमा और यादगार बनाने का मौका लेकर आया है। कम खर्च में हवाई टूर पैकेज लेकर रंगीला राजस्थान घूमने का अवसर दे रहा है। 7 रात और 8 दिन का यह टूर पैकेज 19 से 26 दिसंबर तक चलेगा। लखनऊ से जयपुर तक और वापस में जोधपुर से लखनऊ तक हवाई यात्रा होगी। पैकेज में थ्री स्टार में ठहरने, खाने-पीने और घूमने की पूरी व्यवस्था मिलेगी। इसमें जयपुर, पुष्कर, जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर का भ्रमण कराया जाएगा । 

पैकेज में यह सुविधाएं मिलेंगी

इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से जयपुर जाने की सीधी फ्लाइट की व्यवस्था और जोधपुर से लखनऊ आने की व्यवस्था फ्लाइट के माध्यम से की गई है। खान-पान एवं ठहरने के लिए तीन सितारा होटल, कैंप में व्यवस्था की गयी है। यात्रा के दौरान जयपुर में आमेर किला, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, बिरला मंदिर, हवा महल, जल महल। पुष्कर में पुष्कर मंदिर। बीकानेर में जूनागढ़ किला, करणी माता मंदिर। जैसलमेर में पटवों की हवेली, गढ़ी सागर झील, लोक नृत्य और ऊँट की सवारी। जोधपुर में मेहरानगढ़ किला, मोती महल, फूल महल आदि का भ्रमण कराया जायेगा।

WhatsApp Image 2024-11-23 at 4.39.29 PM

बच्चों के लिए होगा यह चार्ज

एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 63000/- दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 48600/- तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 45900/- है। माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 42200/- बेड सहित एवं  39500/- बिना बेड के होगा। इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ  के आधार पर की जायेगी। यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये इन मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।
लखनऊ. 8287930911/9236391911/8287930902
कानपुर. 8287930927

यह भी पढ़ें: ठेके के बाहर शराब पीने वालों की अब खैर नहीं, मिला प्लास्टिक ग्लास तो होगी कड़ी कार्रवाई