Lucknow University: साइंटिस्ट ऑफ द ईयर बने डॉ. अभिषेक कुमार, बैलेनाइट्स एजिप्टियाका पर उत्कृष्ट रिसर्च

Lucknow University: साइंटिस्ट ऑफ द ईयर बने डॉ. अभिषेक कुमार, बैलेनाइट्स एजिप्टियाका पर उत्कृष्ट रिसर्च

लखनऊ, अमृत विचारः लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज के फार्माकोग्नॉसी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अभिषेक कुमार को उनके उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए साइंटिस्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें राष्ट्रीय पर्यावरण विज्ञान अकादमी, नई दिल्ली द्वारा प्रदान किया गया है।

डॉ. अभिषेक कुमार ने अपने शोध में बैलेनाइट्स एजिप्टियाका के फाइटोकैमिकल विश्लेषण से संभावित यौगिक जैसे डायोस्जेनिन, कैफिक एसिड, स्टिग्मास्टेरोल, और फैटी एसिड अलग किए, जो मधुमेह रोगी पर उनके घाव भरने की क्षमता में योगदान देने वाले कारक हो सकते हैं। यह शोध नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज शोध पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

Untitled design (76)

इस उपलब्धि पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति ने डॉ. अभिषेक कुमार को बधाई दी और कहा कि यह पुरस्कार हमारे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। अभिषेक ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, यह पुरस्कार मेरे शोध कार्य और प्रयासों की मान्यता है। मैं इस सफलता को अपने मार्गदर्शक कुलपति, सहयोगियों, और विश्वविद्यालय को समर्पित करता हूँ, जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया। यह पुरस्कार लखनऊ विश्वविद्यालय की उत्कृष्ट शोध परंपरा और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

यह भी पढ़ेः Syed Modi Badminton Competition: राजधानी में खेलते नजर आयेंगे अंतरराष्ट्रीय शटलर लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु, भारतीय के साथ ही विदेशी शटलरों का लगेगा जमावड़ा