गोंडा में अवैध कब्जेदारों की अब खैर नहीं, समाधान दिवस पर डीएम ने दिया बड़ा आदेश
धानेपुर थाने पर डीएम ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
गोंडा, अमृत विचार। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शनिवार को थाना धानेपुर का निरीक्षण किया और समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों की समस्या सुनी। समाधान दिवस में डीएम के सामने कुल 9 शिकायतें आई जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अनुष्का निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों का गठन करने का निर्देश दिया गया।
धानेपुर थाने पर जनसुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कहीं अवैध कब्जा हो तो उसे हटवाया जाए। गांव का सर्वे कराकर अवैध कब्जे की मुनादी कराई जाए। जहां भी अवैध कब्जा है और वह कब्जेदार स्वयं कब्जा नहीं हटाते हैं तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाए। समस्या का त्वरित निस्तारण कराया जाए।
इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि विवाद के मामले चिन्हित कर टीम बना कर त्वरित निस्तारण किया जाये। विशेष मामले में एसडीएम व सीओ स्वयं मौके पर जाएं। जिलाधिकारी ने थाने का निरीक्षण भी किया और अभिलेखों की जांच की। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा,एसएचओ धानेपुर , राजस्व निरीक्षक तथा सभी संबंधित क्षेत्र के लेखपाल उपस्थित रहे।