वर्षिकोत्सव और महाकुंभ की तैयारी में जुटा ट्रस्ट, बैठक कल
22 जनवरी को लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा पर होगा मंथन
अयोध्या, अमृत विचारः श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की एक दिवसीय बैठक 25 नवंबर को होने जा रही है। इसमें मंदिर के द्वितीय तल और शिखर, परकोटा निर्माण और अन्य मंदिरों के निर्माण के साथ प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ के बीच 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का पहले वार्षिक उत्सव में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा पर मंथन किया जाएगा।
प्रयागराज में इस वर्ष महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से प्रारम्भ होने जा रहा है, जो कि 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या आने की संभावना बनी हुई है। प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति व माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालु अयोध्या में सरयू नदी में स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। दूसरी तरफ 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का पहला वार्षिक उत्सव भी भव्यता के साथ मनाया जाएगा। ऐसे में जनवरी के पहले सप्ताह से ही श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है। फरवरी माह के आखिरी तक यह आवागमन जारी रहेगा।
जिला प्रशासन श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर तैयारी शुरू कर दिया है। अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भी राम मंदिर परिसर में आने वाले अधिक से अधिक श्रद्धालुओं कुछ सरल दर्शन कराए जाने की व्यवस्था पर मंथन शुरू कर दिया है, जिसको लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेrत्र के अध्यक्ष अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की अध्यक्षता में बैठक उनके आश्रम मणिराम दास छावनी में अपराह्न तीन बजे होगी। ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय, निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरी, शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती महाराज, जगद्गुरु मध्वाचार्य विश्वप्रसन्नतीर्थ, डॉ. अनिल मिश्र, विमलेंद्र मोहन मिश्र के साथ केंद्र और राज्य सरकार के पदेन ट्रस्टी, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह समेत अन्य मंदिर परिसर से जुड़े लोग शामिल होंगे।
यह भी पढ़ेः वैष्णो देवी रोपवे परियोजना के खिलाफ दूसरे दिन भी हड़ताल, श्रद्धालुओं की बढ़ी परेशानी