रुद्रपुर: फावड़े के साथ दबोचा गया हत्याकांड का आरोपी Judi
रुद्रपुर, अमृत विचार। चालक सुमित हत्याकांड प्रकरण में फरार चल रहे पांचवे आरोपी जूडी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसकी निशानदेही पर शव दफनाने में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
बताते चलें कि वार्ड-22 रंपुरा बस्ती निवासी 26 वर्षीय सुमित श्रीवास्तव 14 नवंबर से लापता था और 22 नवंबर को उसका सड़ा गला शव फाजलपुर महरौला के सुनसान इलाके में दफन मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर कुछ ही घंटे बाद हत्याकांड की साजिशकर्ता मृतक की पत्नी रेनू व मुख्य आरोपी प्रेमी गणेश चंद्र व हत्याकांड में शामिल वार्ड-21 निवासी वंश और दीपक कोली को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि हत्याकांड में शव को दफनाने में अहम भूमिका निभाने वाले खानपुर बिलासपुर यूपी निवासी गोविंदा और रंपुरा बस्ती निवासी शिवम उर्फ जूडी फरार चल रहे थे।
शुक्रवार की देर रात्रि को ही मिली सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने हत्याकांड के पांचवें आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर लिया। जबकि गोविंदा की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। शिवम उर्फ जुड़ी ने 14 नवंबर को सुमित की हत्या होने के बाद 17 नवंबर को शव को कल्याणी नदी से बाहर निकाला और नजदीक ही सुनसान पड़ी जमीन पर गड्ढा खोदकर शव दफनाया था। साथ ही शव गल जाए तो इसके लिए नमक भी डाल दिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: भाजपा नेत्री के बेटे पीयूष पर लगा छेड़छाड़ का आरोप