कासगंज: त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम की सफलता को बनाई गई रणनीति

कासगंज: त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम की सफलता को बनाई गई रणनीति

कासगंज, अमृत विचार: शहर के नदरई गेट स्थित कार्यालय पर विश्व हिन्दू परिषद की विभाग बैठक हुई। चार सत्र में हुई इस बैठक में बजरंग दल के त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई। सफलता को रणनीति बनाई गई। पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई।

बैठक का शुभारंभ विभाग संगठन मंत्री सुशील कुमार एवं प्रांत सह मंत्री राकेश त्यागी  ने भारत माता और राम दरबार के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्रथम सत्र में प्रांत सह मंत्री राकेश त्यागी ने जनपद में आयोजित होने वाली बजरंग दल की त्रिशूल दीक्षा के कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए। द्वितीय सत्र में अखिल भारतीय समरसता प्रमुख देव जी भाई ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामाजिक समरसता से ही राष्ट्र शक्तिशाली बनेगा। 

आज हिंदुओं की जितनी भी जातियां या उपजातियां नजर आती हैं वे सभी पूर्व के सूर्यवंश, चंद्रवंश और ऋषि वंश से निकलकर ही विकृत हो चली है। आज की प्रचलित समस्त जातियां श्रम विभाजन की श्रेणियां हैं, लेकिन आज यह एक समान सोच के समाज में बदलकर भारत को खंडित कर गए हैं। हिंदू बहुसंख्यक होने के कारण राजनीतिक पार्टियां अपने स्वार्थ के लिए जातियों में फूट डालकर या जातिवाद को बढ़ावा देकर सत्ता हासिल करने में लगे हैं ।

हमें उनके मंसूबे पूरे नहीं होने देना है। प्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार ने कार्यकर्ताओं को आवाहन किया कि कासगंज एवं एटा जनपद की प्रतयेक गांव में विश्व हिंदू परिषद की समितियां गठित करें। एक भी गांव अछूता न रहे। बैठक का संचालन विभाग मंत्री विनय राज पन्नू एवं जिला मंत्री नवीन सक्सेना  ने किया।

बैठक में जिला अध्यक्ष एटा सुधाकर गुप्ता, जिला अध्यक्ष कासगंज प्रमोद साहू ,जिला मंत्री  शिवांग गुप्ता, संजय गॉड, प्रदीप काबरा ,अलका पुंडीर, संगम माहेश्वरी, आशा सिसोदिया, अमरीश वशिष्ठ, ममता सिंह, रत्नेश गुप्ता, रीना वर्मा ,संगीता वर्मा, शशांक शारदा, दीपक गुप्ता, आदित्य गुप्ता, राजेश चौहान, सुनील चौहान, सहित दोनों जनपद के अंतर्गत समस्त प्रखंडों के 93 दायित्व वान कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- कासगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, फंदे पर झूलता मिला शव