Kanpur: केडीए की सीमा में आए 80 और गांव, बढ़ेगा विकास, कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी, नगर व देहात की इतने हेक्टेयर मिलेगी जमीन

Kanpur: केडीए की सीमा में आए 80 और गांव, बढ़ेगा विकास, कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी, नगर व देहात की इतने हेक्टेयर मिलेगी जमीन

कानपुर, अमृत विचार। केडीए की सीमा में कानपुर नगर व देहात के 80 गांव शामिल होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई। यह निर्णय मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत लिया गया। 

इससे केडीए को आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ शिक्षण संस्थान विकसित करने में मदद मिलेगी। केडीए बोर्ड ने 139वीं बैठक में सीमा विस्तारण के लिए नगर व देहात के 84 गांवों को शामिल करने की स्वीकृति देकर प्रस्ताव शासन को भेजा था।   
 
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि कैबिनेट ने कानपुर के विकास को ध्यान में रखते हुए केडीए की सीमा में 80 गांव जोड़ने का फैसला लिया है। इससे इन गांवों का विकास होगा और रोजगार के रास्ते खुलेंगे। केडीए के प्रस्ताव में बिल्हौर तहसील के 40 गांवों को शामिल करना प्रस्तावित था। लेकिन शासन ने 38 गांव शामिल करने को मंजूरी दी है। इन गांवों से रिंग रोड गुजर रही है। 

ऐसे में यहां आवासीय, व्यावसायिक, औद्योगिक योजनाएं तथा उच्च शिक्षण संस्थान विकसित होने की प्रबल संभावना है। अकबरपुर और मैथा तहसील के 23 गांव एनएच-19 के दोनों ओर 500 मीटर तक केडीए में शामिल हैं। 500 मीटर से अधिक क्षेत्र में व्यावसायिक, आवासीय, औद्योगिक और उच्च शैक्षिक संस्थानों की गतिविधियों को संचालित किया जा सकता है। यहां पर भी आवास की मांग बढ़ेगी। 

नर्वल और कानपुर तहसील के 19 गांव केडीए सीमा में शामिल हो गए हैं। यहां डिफेंस  कॉरिडोर परियोजना के चलते आवास के साथ ही तेजी से व्यवासायिक और शैक्षिण संस्थानों की मांग बढ़ने का अनुमान लगाया गया है।  

किस तहसील के कौन से गांव

बिल्हौर : अमिलिहा, आलमपुर, इटरा, इंदरलपुर जुगराज, उमरी, कुर्मीखेड़ा कलां गजेनपुर, गोगूमऊ, गोविंदेपुर, चककाजी अलिहा, चक गोविंदेपुर, चक बेचा, चक हजरतपुर, चौधरीपुर, चौबेपुर पक्खन, ताजपुर, तिघरा, दरियापुर बिठूर, दिलावरपुर टोसवा, देवपालपुर, नादूपुर, नाथूपुर, पचोर, पीरकपुर, पूरा गनू, विशुनपुर, बूढ़नपुर, बैदानी, भवानीपुर, भिखारीपुर, मकरंदपुर, मालौ, रायगोपालपुर, रायपुर किशोर सिंह, रुद्रापुर, सराय छीतम, हरदासपुर, ह्रदयपुर मजरा, गोगूमऊ व पूरा सुबंश। 
कानपुर सदर : हरदौली व टीकर मघई गांव। 

नर्वल :  अमौर, कुंदौली, चिरली, तरगांव नर्वल, तेलियावर, बेहटा गंभीरपुर, रसूलपुर जाजमऊ, राजेपुर, लक्ष्मनखेड़ा, साढ़, सेमरा, बड़ा गांव, कुशमरा, महोली, नागवां गौतम,पुरवामीर, सिकठिया व तिवारीपुर सलेमपुर।अकबरपुर :  गोईनी, फतेहपुर रोशनाई (पार्ट), रायपुर कुकहट (पार्ट), लोदीपुर (पार्ट) , शेरपुर तरौदा (पार्ट) , किसरवल चिरौरा (पार्ट), देवकली, धन्जुवा (पार्ट) , बिसायकपुर (पार्ट), मुबारकपुर लाटा (पार्ट)।

मैथा :  खरकपुर बिठूर, चक टोडपुर, चक रतनपुर, टोडपुर, ढिकिया, पिटरापुर, भाऊपुर, मलिकपुर, रास्तपुर, रंजीपुर, शेखपुर, सिंहपुर दिवनी, ह्रदयपुर प्रतापपुर।

यह भी पढ़ें- Kanpur: नसीम सोलंकी ने सीसामऊ की जनता का किया धन्यवाद, बोलीं- बाबा के आशीर्वाद का लाभ मिला, पूछने पर कहा- दोबारा जाऊंगी मंदिर