Gonda News: दिवंगत शिक्षामित्र की पत्नी को शिक्षकों ने दी 2.11 लाख की आर्थिक सहायता

शनिवार को मृतक के घर पहुंचकर सौंपा सहायता राशि का चेक

 Gonda News: दिवंगत शिक्षामित्र की पत्नी को शिक्षकों ने दी 2.11 लाख की आर्थिक सहायता

गोंडा, अमृत विचार। बेलसर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय जफरापुर मे तैनात रहे दिवंगत शिक्षामित्र शिव कुमार की पत्नी को शिक्षकों ने सामूहिक सहयोग से दो लाख 11 हजार का चेक देकर आर्थिक मदद की है‌। शनिवार को शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल मृतक के घर पहुंचा और उनकी पत्नी को सहायता राशि का चेक सौंपा। 

शिक्षामित्र शिव कुमार की तैनाती बेलसर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय जफरापुर मे पांच अप्रैल 2004 को हुई थी। गत 12 अगस्त को तेज बुखार आने के बाद हालत गंभीर होने पर एम्स अस्पताल गोरखपुर मे भर्ती कराया गया था जहाँ पर इलाज के दौरान उनका का निधन हो गया था। 

शिक्षामित्र शिवकुमार की दो बेटियां शगुन,  शारिका व पुत्र सोमेन्द्र हैं। इन बच्चों की पढ़ाई मे आर्थिक समस्या न आये इसके लिए श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न शैक्षिक संगठन के पदाधिकारियों ने बेलसर ब्लाक के सभी शिक्षकों से आर्थिक सहयोग करने की अपील की। शिक्षकों के सहयोग से दो लाख 11 हजार रूपए की धनराशि इकठ्ठा की गयी। 

शनिवार को संगठन के पदाधिकारियों ने मृतक के घर जाकर दिवंगत शिक्षामित्र की पत्नी ममता को सहायता राशि का चेक सौंपा।  दिवंगत शिक्षामित्र के परिजनों को शिक्षक संगठनों ने भरोसा दिलाया कि बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए जो भी जरूरत होगी उसे पूरा किया जाएगा। शिक्षक समाज हर मुसीबत मे आपके परिवार के साथ खड़ा मिलेगा।

इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमा शंकर सिंह, अर्जुन सिंह जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, राजेश कुमार शुक्ला, यशवंत पांडेय, यूटा के अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह, शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह, महामंत्री केके पांडेय, रमेश कुमार मिश्रा, शिक्षक आरपी सिंह, विजय कुमार चौहान, सद्दाम हुसैन, प्रधानाध्यापक राजनाथ तिवारी, राहुल कुमार, सुनील विश्वकर्मा, कमलेन्द्र चौबे, केएम सिंह समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-UP Police की भर्ती परीक्षा में चयन होकर गोंडा में तीन सगे भाइयों ने रचा इतिहास, परिवार व गांव में हर्ष का माहौल