Crypto Currency का इतना क्रेज, व्यवसायी को अगवा कर वसूला क्रिप्टो करेंसी, आरोपी गिरफ्तार

Crypto Currency का इतना क्रेज, व्यवसायी को अगवा कर वसूला क्रिप्टो करेंसी, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ, अमृत विचार: बराक रेस्टोरेंट से व्यवसायी फैसल शेख को अगवा कर क्रिप्टो करेंसी ट्रांसफर कराने के मामले में गोमतीनगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस वारदात में शामिल अन्य की तलाश में जुटी है। शुरुआती जांच में सामने आया कि क्रिप्टो करेंसी के कमीशनबाजी के विवाद में व्यवसायी को कार से अगवा किया गया था।डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि छानबीन में सामने आया कि व्यवसायी को अगवा कर जबरन 15,999 क्रिप्टो करेंसी ट्रांसफर में इंदिरानगर पानीगांव निवासी अमन अफजल की भूमिका मिली थी। शुक्रवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने कबूला कि क्रिप्टो करेंसी के लेनदेन में हुई कमीशनबाजी को लेकर उसने अंकित व उसके साथियों संग मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। सभी आरोपियों ने मोबाइल फोन बंद हैं। जिसके चलते उनकी सही लोकेशन नहीं मिल पा रही है। जल्द ही अन्य आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

यह हुई थी घटना

चिनहट के मुलायम नगर निवासी व्यवसायी फैसल, उसके भाई शेख मोहम्मद और साथी राशिद बेग का 18 नवंबर को अंकित और उसके साथियों से गोमतीनगर के बराक रेस्टोरेंट में क्रिप्टो करेंसी के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। अंकित व उसके साथियों ने पीटने के बाद कार से अगवा कर लिया था। 1090 चौराहे के पास उनके भाई व साथी को उतारकर आरोपी अपह्रत फैसल को इंदिरा डैम ले गए। वहां 15,999 क्रिप्टो करेंसी ट्रांसफर करा ली थी। पीड़ित ने अंकित समेत चार से पांच अज्ञात के खिलाफ 19 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज करायी थी। गुरुवार को कार का वीडियो वॉयरल हुआ था।

यह भी पढ़ेः रैकान, ग्लोबल क्लब, टॉस क्लब और अभिजीत सिन्हा अकादमी ने हासिल किए पूरे अंक

ताजा समाचार

बाराबंकी: डॉ. अंबेडकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा सतरिख नाका, मंत्री सुरेश राही ने किया ऐलान
Kanpur Dehat: आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने पर हंगामे का प्रयास, गांव में पुलिस तैनात, क्षतिग्रस्त प्रतिमा की कराई गई मरम्मत
बाराबंकी: दरोगा ने Whatsapp Group पर की अश्लील चैट, किसान यूनियन की महिला नेताओं ने की शिकायत
पीलीभीत: ट्रेन को डिरेल करने की साजिश! ट्रैक पर रखा मिला सरिया.. पायलट की सूझबूझ से टला हादसा, FIR दर्ज
Kanpur: कॉलेज जा रही छात्रा को दूसरे समुदाय के युवक ने किया अगवा, फरार, पीड़िता की मां बोली- करा देगा धर्म परिवर्तन
Maharashtra election result: कांग्रेस ने महाराष्ट्र के नतीजों को बताया अप्रत्याशित, कहा- षड्यंत्र हुआ