पति-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन... शुरू हुआ पुरुष नसबंदी पखवाड़ा

पति-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन... शुरू हुआ पुरुष नसबंदी पखवाड़ा

लखनऊ, अमृत विचार: परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरुषों की सहभागिता को लेकर गुरुवार से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा शुरू हुआ जो कि 4 दिसंबर तक चलेगा। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कार्यशाला आयोजित हुई। अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि इस साल यह पखवाड़ा आज ही शुरुआत करें, पति-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें की थीम के साथ मनाया जा रहा है ।

परिवार नियोजन में महिलाओं की भागीदारी जितनी जरूरी है उतनी ही पुरुषों की भी। इसी को लेकर इस वर्ष यह पखवाड़ा मनाया जा रहा है। समुदाय को इस बात के लिए जागरूक करना जरूरी है कि परिवार नियोजन केवल महिला की जिम्मेदारी नहीं है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. बी.एन. यादव ने बताया कि पुरुष नसबंदी को लेकर कई भ्रांतियां हैं जिन पर समुदाय को जागरूक करना बहुत जरूरी है ।

इस पखवाड़ा का आयोजन दो चरणों में 21 से 27 नवंबर तक मोबिलाइजेशन पखवाड़ा तथा 28 से 4 दिसंबर तक सेवा प्रदायगी पखवाड़ा का आयोजन होगा। मोबिलाइजेशन पखवाड़ा में जागरुकता गतिविधियां और सेवा प्रदायगी पखवाड़ा में इच्छुक लाभार्थियों को नसबंदी की सेवा नियत सेवा दिवस के माध्यम से दी जाएगी। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंसूर सिद्दीकी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव, डीसीपीएम विष्णु यादव, सभी ग्रामीण एवं शहरी सीएचसी के अधीक्षक, सभी स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, बीसीपीएम मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः राजधानी में खेलते नजर आयेंगे अंतरराष्ट्रीय शटलर लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु, भारतीय के साथ ही विदेशी शटलरों का लगेगा जमावड़ा

ताजा समाचार

Gonda News: डीएम ने स्कूल, पोलिंग बूथ और धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण, बच्चों ने सुनाया पहाड़ा
UP By Election: प्रियंका गांधी की ऐतिहासिक जीत, पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल
Kanpur: 15 प्रतिशत से नीचे दर वाले टेंडर माने जाएंगे रद, नगर निगम ने विकास कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए लिया फैसला
शर्मनाक : जीजा ने साले की पत्नी के साथ बनाए शारीरिक सम्बन्ध, बेटियों से भी छेड़छाड
बहराइच: भाजपा राज में दर-दर भटक रहें किसान.., किसानों की समस्याओं को लेकर सपा ने दिया धरना, पूर्व विधायक ने सौंपा ज्ञापन
रुद्रपुर: तलाकशुदा महिला से हाथापाई, अपहरण का प्रयास