Bareilly: दिल्ली के रामलीला मैदान में अनुमति निरस्त, तौकीर रजा बोले- हर हाल में होगा कार्यक्रम
बरेली, अमृत विचार: दिल्ली के रामलीला मैदान में 24 नवंबर को पैगंबर-ए-इस्लाम पर टिप्पणी करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की मांग के लिए तहफ्फुज-ए-नामूस-ए-रिसालत कॉन्फ्रेंस की अनुमति दिल्ली पुलिस ने निरस्त कर दी है। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि किसी भी हाल में कार्यक्रम निरस्त नहीं किया जाएगा।
कार्यक्रम की अनुमति निरस्त होने के बाद तौकीर रजा खां ने दिल्ली में प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि पिछले दिनों दिल्ली में धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ जहर उगला गया। दिल्ली में बाकी सभी कार्यक्रम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में दोहरा रवैया चल रहा है।
रसूल-ए-आजम की शान में गुस्ताखी की जा रही है और हम अमन के साथ अपनी बात भी नहीं रख सकते हैं, इससे बड़ा क्या अन्याय हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमारा पुलिस से कोई टकराव नहीं है, अनुमति दबाव में रद्द की गई है। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर को हर हाल में कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि सच्चे आशिक-ए-रसूल हाथ में तिरंगा लेकर रामलीला मैदान में पहुंचे। अगर पुलिस जाने से रोके तो वहीं बैठ जाएं।
उन्होंने कहा कि जो लोग रामलीला मैदान में हमारे कार्यक्रम के दिन हनुमान चालीसा पाठ करने की बात कह रहे हैं, यह वह नहीं कह रहे बल्कि उनसे कहलवाया जा रहा है। आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि बरेली से भी रसूल-ए-आजम के आशिक दिल्ली पहुंच रहे हैं। प्रेस वार्ता में डॉ. जर्रार, मौलाना एहसानुल हक चतुर्वेदी, नदीम कुरैशी, साजिद सकलैनी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Bareilly: सिपाही से गंदी बात...इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, SSP ने किया निलंबित