अल्मोड़ा में गांजा तस्करी के आरोप में युवक और उसका नाबालिग भतीजा गिरफ्तार
अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में रामनगर निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है और उसके नाबालिग भतीजे को संरक्षण में लिया है। दोनों बाइक पर सवार होकर तराई की तरफ गांजा तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
भतरौंजखान थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में सोमवार को मोहान बैरियर के पास पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान इंडियन मेडिकल फार्मास्यूटिकल नेशनल लिमिटेड (आईएमपीसीएल) की बाउंड्री के पास जंगल की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक बाइक आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने बाइक को रोककर जांच की, तो बाइक सवार युवक उस्मान और उसके नाबालिग भतीजे के कब्जे से कुल 4 किलो 940 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
आरोपी युवक उस्मान को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके नाबालिग भतीजे को पुलिस ने संरक्षण में लिया। पुलिस ने गांजा तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी सीज कर दिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा झीमार और सल्ट क्षेत्र से खरीदकर रामनगर तराई की तरफ ऊंचे दामों में बेचने के लिए ले जा रहा था, ताकि वह मुनाफा कमा सके। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - देहरादून: केदारघाटी की जनता ने सीट भाजपा की झोली में डाली, आशा नौटियाल को मिली विधायक की कुर्सी