Babu Banarasi Das C Division League: रैकान, ग्लोबल क्लब, टॉस क्लब और अभिजीत सिन्हा अकादमी ने हासिल किए पूरे अंक

Babu Banarasi Das C Division League: रैकान, ग्लोबल क्लब, टॉस क्लब और अभिजीत सिन्हा अकादमी ने हासिल किए पूरे अंक

लखनऊ, अमृत विचार: 20वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन लीग मुकाबले में शुक्रवार को रैकान स्पोर्ट्स क्लब, ग्लोबल स्टार्स क्रिकेट क्लब, टॉस स्पोर्ट्स क्लब और अभिजीत सिन्हा क्रिकेट अकादमी ने अपने मुकाबले जीत दर्ज पूरे अंक बटोरे।

एसएआर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में रैकान क्लब ने पैरामाउंट क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हरा दिया। पैरामाउंट के 115 रनों के जवाब में रैकान ने 5 विकेट खोकर 116 रन बनाये और जीत दर्ज की। विजयी टीम की ओर से वरुण सोनी ने 37 रन बनाये। इससे पहले कुलदीप यादव ने 4 और आदर्श राय ने 3 विकेट विकेट लिये और पराजित टीम को सस्ते में समेटा।

सूर्या क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में ग्लोबल स्टार्स क्रिकेट क्लब ने मेहता क्रिकेट क्लब को 74 रनों से हरा दिया। विजयी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 351 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर टांगा। पराजित टीम जवाब में 277 रन ही बना सकी। विजयी टीम की ओर से मैन ऑफ द मैच रहे अमर चंद्रा ने आतिशी पारी खेली। उन्होंने 112 गेंदों में 16 चौके 3 छक्के की सहायता से 145 रनों की पारी खेली। आदर्श कुमार यादव ने 76 और मुकुल कुमार 67 रन बनाये। एनडीबीजी मैदान पर खेले गए मैच में टॉप स्पोर्ट्स क्लब ने एक्सर्स क्रिकेट क्लब को 138 रनों से हरा दिया। टॉप स्पोर्ट्स क्लब के 217 रनों के जवाब में एक्सर्स क्लब की टीम 79 रनों पर आउट हो गई।

विजयी टीम की ओर से पीयूष यादव (111) ने 16 चौके, 3 छक्के की बदौलत 105 गेंदों में नाबाद शतक जड़ा। साथ ही आकर्ष श्रीवास्तव ने 6 विकेट लेकर पराजित टीम के खिलाड़ियों को टिकने का मौका नहीं दिया।

डीडी गोसाईगंज में खेले गए मैच में अभिजीत सिन्हा क्रिकेट अकादमी ने गुरुमान क्रिकेट अकादमी को 204 रनों के विशाल स्कोर से हरा दिया। अभिजीत अकादमी के 273 रनों के जवाब में गुरुमान अकादमी की टीम 69 रन के योग पर सिमट गई। विजयी टीम की ओर से अंकित प्रकाश सिंह ने 13 चौके और 1 छक्के की सहायता से 88 रनों की पारी खेली। साथ ही स्वास्तिक ने 4 विकेट लेकर पराजित टीम को सस्ते में समेटा।

यह भी पढ़ेः AUS vs IND 1st Test 2024: केएल राहुल को आउट देने के फैसले पर विवाद, पूर्व खिलाड़ियों ने खराब अंपायर‍िंग पर उठाए सवाल